comscore

WhatsApp का नया ‘Missing Person’ स्कैम, 1 क्लिक में उड़ जाएंगे अकाउंट से लाखों, ऐसे रहें सतर्क

WhatsApp पर नया Missing Person स्कैम आया है। इस स्कैम के तहत यूजर्स जैसे ही गुमशुदा शख्स की फोटो पर क्लिक करते हैं, वैसे ही उनका फोन हैक हो जाता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 06, 2025, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स के लिए स्कैम का पसंदीदा जरिया बन चुका है। आए दिन व्हाट्सऐप के नए-नए स्कैम की जानकारी सामने आती रहती है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो इन दिनों मार्केट में एक नया व्हाट्सऐप स्कैम आया है। इस स्कैम के जरिए आपको अपने व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से ‘Missing Person’ का मैसेज आएगा। आप जैसे ही गुमशुदा शख्स की फोटो देखने के लिए उस पर टैप करेंगे, वैसे ही आपको पूरा फोन हैक हो जाएगा और आपके अकाउंट खाली हो सकता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

क्या है यह ‘Missing Person’ स्कैम?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मार्केट में स्कैमर्स मासूम लोगों को ठगने के लिए एक नया ‘Missing Person’ स्कैम लेकर आए हैं। इस स्कैम के जरिए स्कैमर आपको अज्ञात नंबर से WhatsApp मैसेज करेंगे। इस मैसेज में किसी शख्स के गुमशुदा होने की जानकारी दी गई होगी। इस मैसेज के साथ एक अटैच फोटो होगा, जैसे ही आप शख्स को देखने के लिए फोटो पर टैप करेंगे तो उस फोटो के साथ-साथ आपके फोन में एक Malicious ऐप डाउनलोड हो जाएगी। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

आपको फोन में एक नया ऐप चुपके से डाउनलोड हो चुका है, जिसकी जानकारी आपको नहीं लगेगी। यह ऐप फोन के अन्य ऐप के साथ भी नहीं दिखती। इस ऐप के जरिए हैकर आपके पूरे फोन का एक्सेस अपने हाथों में ले लेता है, जिससे आपका निजी डेटा व बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

कैसे हैक होता है आपका फोन?

जैसे कि हमने बताया इस ‘Missing Person’ स्कैम के जरिए आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज के साथ भेजी गई फोटो में Malicious लिंक से लैस होती है। इसमें स्कैमर्स थर्ड पार्टी ऐप APK files इम्बेड करके भेजते हैं, जैसे ही आप इस फोटो पर क्लिक करेंगे वो खतरनाक मैलवेयर आपके डिवाइस में भी इंस्टॉल हो जाएगा। इन APKs में वायरस, स्पाइवियर व डेटा थेफ्ट प्रोग्राम आदि इंस्टॉल हो सकते हैं।

कैसे रहें सुरक्षित?

1. कभी भी किसी अज्ञात नंबर से आने वाले मैसेज मौजूद लिंक व फोटो पर क्लिक न करें।

2. Google Play Store व App Store में मौजूद APK फाइल्स को भी डाउनलोड करने से बचें।

3. व्हाट्सऐप पर अज्ञात नंबर से आने वाले ऐसे संदेह जनक मैसेज को देखते ही डिलीट कर दें और नंबर को ब्लॉक कर दें।

4. फोन में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर अपडेट रखें, जो कि इस तरह के खतरे से यूजर्स को सुरक्षित रखते हैं।