comscore

Whatsapp पर जल्द आ रहा मजेदार फीचर, यूं क्रिएट कर सकेंगे खुद का Newsletters!

पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि व्हाट्सऐप एक नया Newsletters नाम का फीचर लेकर आने वाला है। इस नए न्यूजलेटर फीचर की मदद से आप जानकारियां व अपडेट्स अन्य यूजर्स के साथ शेयर सकेंगे। यह नया टूल स्टेटस बार में हो सकता है शो।

Published By: Manisha | Published: Mar 30, 2023, 05:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp Newsletters फीचर स्टेटस बार में हो सकता है शो
  • इस फीचर के लिए Whatsapp स्टेटस बार को करेगा रिडिजाइन
  • नए अपडेट में दिखी न्यूजलेटर क्रिएट करने की झलक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Whatsapp जल्द ही एक नया Newsletters नाम का फीचर लेकर आने वाला है। यह जानकारी फरवरी महीने में सामने आई थी। फिलहाल अभी भी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में मौजूद है, लेकिन WhatsApp beta for Android 2.23.7.17 अपडेट के जरिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। इस अपडेट के जरिए देखने को मिला है कि कैसे यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में Newsletters को क्रिएट कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.23.7.17 अपडेट के जरिए Whatsapp के नए Newsletters फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। इस अपडेट में देखा जा सकता है कि कैसे आगे आने वाले समय में यूजर्स व्हाट्सऐप पर Newsletters क्रिएट कर सकेंगे। रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर को न्यूजलेटर क्रिएट करने के लिए नाम और डिस्क्रिप्शन की जरूरत होगी। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

wabetainfo

आपको बता दें, इससे पहले इस फीचर से जुड़ी अन्य जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि व्हाट्सऐप एक नया Newsletters नाम का फीचर लेकर आने वाला है। इस नए न्यूजलेटर फीचर की मदद से आप जानकारियां व अपडेट्स अन्य यूजर्स के साथ शेयर सकेंगे। इसके साथ ही आप यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि आप किसे सुनना चाहते हैं और अपनी पसंद के ब्रॉडकास्ट को फॉलो कर पाएंगे। इसके बाद जानकारी मिली कि यह नया न्यूजलेटर फीचर व्हाट्सऐप के स्टेटस बार में नजर आएगा। इसके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने स्टेटस बार को रिडिजाइन भी करेगा। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

Whatsapp पर इन फीचर्स का भी है इंतजार-

व्हाट्सऐप पर जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फीचर ‘Edit’ फीचर है। पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही एडिट फीचर रोलआउट किया जाएगी, जिसके बाद यूजर टाइपो के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

इसके अलावा, हाल ही में जानकारी मिली है कि WhatsApp जल्द ही ‘Disappearing Messages’ मोड में नए ड्यूरेशन ऑप्शन पेश करने वाला है। अब-तक आप इस मोड को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक ऑन रख सकते थे। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही इसमें नए टाइम ड्यूरेशन ऑप्शन लेकर आने वाला है। नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स को डिसअपीयरिंग मोड ऑन रखने के लिए 15 नए ड्यूरेशन ऑप्शन मिलेंग। इनमें यूजर्स को 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे के ऑप्शन मिलेंगे।