Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 11, 2023, 05:10 PM (IST)
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने लंबे समय से खबरों में बने डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर को आखिरकार रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर अब ट्विटर पर सीधा मैसेज भेज सकेंगे और सभी मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे। यानी कि इन मैसेज को कोई भी डिकोड नहीं कर पाएगा। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स के का अनुभव बेहतर होगा और वह आसानी से कम्युनिकेट कर पाएंगे। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर डीएम फीचर लॉन्च होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का अर्ली वर्जन लॉन्च हो गया है। इसे इस्तेमाल करें, लेकिन अभी भरोसा न करें। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
Early version of encrypted direct messages just launched.
और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
Try it, but don’t trust it yet.
— Elon Musk (@elonmusk) May 11, 2023
ट्विटर के मुताबिक, केवल वेरिफाइड यूजर्स ही एन्क्रिप्टेड मैसेज सेंड और रिसीव कर पाएंगे। अगर यूजर्स एक ही वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन के हैं, तो भी वह मैसेज भेज सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को अभी तक नॉन-वेरिफाइड यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया है।
ट्विटर के नए मैसेज फीचर कुछ लिमिटेशन हैं। यह सुविधा ग्रुप मैसेज को सपोर्ट नहीं करती है। यूजर्स मैसेज में लिंक के अलावा फोटो, फाइल या वीडियो नहीं भेज सकते हैं। इसके अलावा, हर यूजर को केवल 10 डिवाइस पर मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी। लिमिट खत्म होने पर यूजर किसी को भी एन्क्रिप्टेड मैसेज सेंड नहीं कर पाएंगे।
ट्विटर के अनुसार, जो यूजर मैसेज भेजने में सक्षम होंगे, उन्हें मैसेज आइकन में encrypted मोड मिलेगा। इस मोड को एनेबल करने के बाद ही किसी को मैसेज भेज जा सकेगा।
ट्विटर ने पिछले महीने यानी अप्रैल में अपना लोगो बदला था। लोगो में नीली चिड़िया की जगह डॉगी दिखाई दे रहा था। इसके बाद से ही ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड होने लगा। हालांकि, अब डॉगी को हटाकर दोबारा नीली चीड़िया को लोगो के रूप में लगाया गया है।
बता दें कि कंपनी ने मार्च में कंपनियों और उनके जुड़े अकाउंट्स के लिए Verification for organizations नाम की सुविधा रिलीज की थी। कंपनी ने कहा कि इस फीचर के इस्तेमाल से प्लेटफॉर्म पर कंपनियों की अपनी पहचान मिलेगी। कंपनियां अपने अकाउंट्स को भी आसानी से कंट्रोल कर पाएंगी।