comscore

Twitter में आया DMs फीचर, अब यूजर आसानी से भेज सकेंगे एन्क्रिप्टेड मैसेज

Twitter ने डायरेक्ट मैसेज फीचर को रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से मैसेज भेज पाएंगे। इस फीचर के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 11, 2023, 05:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने डायरेक्ट मैसेज फीचर को रोलआउट कर दिया है।
  • अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मैसेज सेंड और रिसीव कर पाएंगे।
  • पिछले महीने ट्विटर का लोगो बदला गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने लंबे समय से खबरों में बने डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर को आखिरकार रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर अब ट्विटर पर सीधा मैसेज भेज सकेंगे और सभी मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे। यानी कि इन मैसेज को कोई भी डिकोड नहीं कर पाएगा। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स के का अनुभव बेहतर होगा और वह आसानी से कम्युनिकेट कर पाएंगे। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

मस्क ने दी फीचर लॉन्च होने की जानकारी

कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर डीएम फीचर लॉन्च होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का अर्ली वर्जन लॉन्च हो गया है। इसे इस्तेमाल करें, लेकिन अभी भरोसा न करें। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

इन यूजर्स के लिए अवेलेबल है फीचर

ट्विटर के मुताबिक, केवल वेरिफाइड यूजर्स ही एन्क्रिप्टेड मैसेज सेंड और रिसीव कर पाएंगे। अगर यूजर्स एक ही वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन के हैं, तो भी वह मैसेज भेज सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को अभी तक नॉन-वेरिफाइड यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया है।

इस फीचर की है कुछ लिमिटेशन

ट्विटर के नए मैसेज फीचर कुछ लिमिटेशन हैं। यह सुविधा ग्रुप मैसेज को सपोर्ट नहीं करती है। यूजर्स मैसेज में लिंक के अलावा फोटो, फाइल या वीडियो नहीं भेज सकते हैं। इसके अलावा, हर यूजर को केवल 10 डिवाइस पर मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी। लिमिट खत्म होने पर यूजर किसी को भी एन्क्रिप्टेड मैसेज सेंड नहीं कर पाएंगे।

ऐसे भेज सकेंगे मैसेज

ट्विटर के अनुसार, जो यूजर मैसेज भेजने में सक्षम होंगे, उन्हें मैसेज आइकन में encrypted मोड मिलेगा। इस मोड को एनेबल करने के बाद ही किसी को मैसेज भेज जा सकेगा।

पिछले महीने बदला ट्विटर का लोगो

ट्विटर ने पिछले महीने यानी अप्रैल में अपना लोगो बदला था। लोगो में नीली चिड़िया की जगह डॉगी दिखाई दे रहा था। इसके बाद से ही ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड होने लगा। हालांकि, अब डॉगी को हटाकर दोबारा नीली चीड़िया को लोगो के रूप में लगाया गया है।

मार्च में कंपनियों के लिए लॉन्च हुआ यह फीचर

बता दें कि कंपनी ने मार्च में कंपनियों और उनके जुड़े अकाउंट्स के लिए Verification for organizations नाम की सुविधा रिलीज की थी। कंपनी ने कहा कि इस फीचर के इस्तेमाल से प्लेटफॉर्म पर कंपनियों की अपनी पहचान मिलेगी। कंपनियां अपने अकाउंट्स को भी आसानी से कंट्रोल कर पाएंगी।