comscore

Opera One वेब ब्राउजर शानदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

Opera One वेब ब्राउजर लॉन्च हो गया है। इसका इंटरफेस काफी सरल है। इसमें Tab Islands फीचर दिया गया है, जो अपने आप टैब्स को ऑर्गनाइज करता है। इसका मुकाबला गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट ऐज जैसे ब्राउजर्स से होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2023, 08:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Opera One वेब ब्राउजर रिलीज हो गया है।
  • यूजर्स को इस नए ब्राउजर में Tab Islands फीचर मिलेगा।
  • ओपेरा वन ब्राउजर को साल के अंत तक पुराने फ्लैगशिप ब्राउजर से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Opera ने मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए ‘Opera One’ वेब ब्राउजर को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेब ब्राउजर का इंटरफेस क्लटर फ्री है और यूजर इसका आसनी से इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट वेब ब्राउजर का उपयोग करने से यूजर का अनुभव बेहतर होगा। फिलहाल, ओपेरा वन वेब ब्राउजर को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

भविष्य में जुड़ेंगे AI बेस्ड फीचर और एक्सटेंशन

कंपनी ने कहा कि ओपेरा वन वेब ब्राउजर के बैकहैंड में इतना स्पेस दिया गया है कि भविष्य में इसके साइड व एड्रेस बार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फीचर और एक्सटेंशन को जोड़ा जा सकेगा। वहीं, इस नए ब्राउजर को साल के अंत तक पुराने वेब ब्राउजर से रिप्लेस कर दिया जाएगा।

अब फीचर्स की बात करें, तो Opera One में खास टैब ग्रुपिंग फीचर दिया गया है, जिसका नाम Tab Islands है। यह फीचर अपने आप टैब्स को उनके कंटेंट के आधार पर ऑर्गनाइज करता है।

उदाहरण के तौर पर समझें कि आप गूगल डॉक्स पर काम कर रहे हैं, सभी टैब अलग-अलग ओपन हैं, तो यह फीचर खुद-ब-खुद सभी टैब को रिअरेंज करके एक टैब में कर देगा।

आपको टैब को अलग से ऑर्गनाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, नए ब्राउजर में टैब ग्रुप्स मिलेंगे, जिसे यूजर अलग-अलग कलर दे सकेंगे और उन्हें एक क्लिक में खोल या बंद कर पाएंगे। साथ ही, यूजर को टूल टिप्स भी मिलते रहेंगे।

भविष्य में यह ब्राउजर बनेगा अत्याधुनिक

ओपेरा ने आगे कहा कि Opera One के साइडबार और फंक्शनैलिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स को ऐड करेगा। इसके अलावा, कंपनी की नए ब्राउजर को पूरी तरह से मॉड्यूलर ब्राउजर में तब्दील करने और इसे अत्याधुनिक बनाने की योजना है, जिससे यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर ChatGPT और ChatSonic जैसे टूल मिलेंगे।

कब होगा रिलीज होगा यह वेब ब्राउजर

ओपेरा ने अपने नए वेब ब्राउजर को प्रीव्यू के तौर पर रिलीज किया है, जिसे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के डाउनलोड किया जा सकता है। इस ब्राउजर को इस साल के अंत तक विंडोज, मैक और Linux यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

दो महीने पहले जुड़ा यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपेरा ने इस साल फरवरी में अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल को ऐड किया था, जिसका नाम Shorten है। इस नई सुविधा के माध्यम से सीमित समय में ज्यादा चीजें ब्राउजर पर सर्च कर सकते हैं।

इस टूल की खूबी है कि यह वेब पेज में लिखी जानकारी को कम शब्दों में ठीक चैट जीपीटी की तरह दिखाता है, जिससे यूजर को पूरी डिटेल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें केवल जरूरी जानकारी ही मिलेगी।