
Microsoft ने Bing के बाद अपने कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म Teams में भी AI फीचर जोड़ा है। ऑफिशियल कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस ऐप में अब यूजर्स कम्युनिटीज के साथ साझेदारी कर सकेंगे। साथ ही, इसमें फोटो एडिटिंग टूल को भी जोड़ा गया है। Microsoft Teams का यह फीचर Windows 11 के साथ-साथ Android और iOS डिवाइसेज में काम करेगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स शुरू के नया कम्युनिटी बना सकेंगे। इस कम्युनिटी को वो शेयर कर सकेंगे। साथ ही, नए सदस्य जोड़ने समेत कई काम कर सकेंगे।
Microsoft Teams का यह कम्युनिटी फीचर लेटस्ट जेनरेशन के Mac OS पर भी काम करेगा। इसके अलावा इस कम्युनिकेशन ऐप पर अब Microsoft Designer (Preview) का भी एक्सेस मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स क्रिएटिव्स बना सकेंगे। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI बेस्ड फीचर्स जोड़े हैं। यूजर्स अपने हिसाब से डिस्टिंक्टिव और क्रिएटिव डिजाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइसेज में माइक्रोसॉफ्ट के नए कैप्चर एक्सपीरियंस का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि कम्युनिटी ऑनर्स अब Windows 11 में शुरू से कम्युनिटी को क्रिएट कर सकेंगे। साथ ही साथ वो यूजर्स को अपनी कम्युनिटी में इन्वाइट कर सकेंगे। इसके अलावा वो इवेंट होस्ट करने के साथ-साथ कॉन्टेंट को मोडरेट भी कर सकेंगे। यही नहीं, कम्युनिटी में होने वाले सभी महत्वपूर्ण एक्टिविटीज का नोटिफिकेशन्स भी उन्हें मिलेगा।
iOS डिवाइस वाले कम्युनिटी ऑनर्स इन्वाइट्स और फोन नंबर के साथ ई-मेल भी स्कैन कर सकेंगे। इसके अलावा पेपर डायरेक्टरी से लेकर इंटरनेट डॉक्यूमेंट्स या अन्य लिस्ट का इस्तेमाल करके कम्युनिटी क्रिएट कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके साथ GroupMe नाम का फ्री ग्रुप टेक्स्टिंग प्रोग्राम की भी शुरुआत की है। इसमें भी माइक्रोसॉफ्ट टीम्स कॉल्स किया जा सकेगा।
हाल ही में Microsoft ने भारत में एक सर्वे किया था, जिससे मुताबिक, 74 प्रतिशत भारतीय वर्कर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में AI उनकी जॉब छीन लेंगे। हालांकि, इस स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि 70 प्रतिशत भारतीय वर्कर्स का मानना है कि वो अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए AI टूल का इस्तेमाल करते हैं।
पिछले महीने Microsoft ने नए AI जेनरेटिव चैटबॉट को लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Jugalbandi’ है। यह चैटबॉट ChatGPT जैसी एआई तकनीक पर काम करता है और इसे खासतौर पर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों के लिए बनाया गया है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर किया जा सकेगा। ग्रामीण लोग इस टूल के माध्यम से सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जान सकेंगे। यह चैटबॉट 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language