
Mahadev Gambling App Scam: महादेव गेम्बलिंग ऐप मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ED ने समन भेजा है। प्रवत्तन निदेशालय बॉलीवुड अभिनेता से इस मामले में 6 अक्टूबर यानी कल पूछताछ करेगी। 15 सितंबर से अब तक देश के कई राज्यों में ED ने इस मामले में छापेमारी की है। बॉलीवुड अभिनेता पर ऑनलाइन गेम्बलिंग ऐप के प्रमोशनल एक्टिविटी के एवज में कई बार पेमेंट लेने का आरोप है। महादेव गेम्बलिंग ऐप पर बड़े पैमाने पर हवाला गतिविधि में लिप्त रहने का आरोप लगा है।
इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप स्कैम मामले में बॉलीवुड के कई नामी गिरामी सेलिब्रिटी, एक्टर्स, सिंगर्स और कमेडियन ED के निशाने पर हैं। इस बैटिंग ऐप के को-प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के संबंध होने का दावा किया जा रहा है। केन्द्रीय एजेंसी इस मामले में अब तक कोलकाता, भोपाल, मुंबई में छापेमारी कर रही है। इस बैटिंग ऐप का हेडक्वार्टर UAE में स्थित है।
Actor Ranbir Kapoor summoned by Enforcement Directorate on 6th October, in connection with Mahadev betting app case
(file photo) pic.twitter.com/K8DZhME5RK
— ANI (@ANI) October 4, 2023
महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप Madadev Book के नाम से आता है। इस सट्टेबाजी ऐप के को-प्रमोटर चंद्राकार की हाल में हुई शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, एलि एवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह शामिल हुए थे।
ED के मुताबिक, इस शादी के इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं, होटल की बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपये का भुगतान कैश में किया गया।
महादेव बुक ऐप को कई वेबसाइट के जरिए ऑपरेट किया जाता है, जहां एक कॉन्टैक्ट नंबर देकर लोगों को सट्टेबाजी करने के लिए कहा जाता है। इस ऐप के जरिए भारत में पोकर, कार्ड गेम्स, क्रिकेट, बैडमिंटनक टेनिस, फुटबॉल मैच आदि की गैरकानूनी बेटिंग की जाती है। लोग ज्यादा कमाने के चक्कर में इस बैटिंग ऐप के जरिए सट्टेबाजी करते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language