
WhatsApp ने पिछले महीने ही अपने यूजर्स के लिए नया ‘Multiple-Phone’ सपोर्ट जारी किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक सिंगल व्हाट्सऐप अकाउंट को एक समय में 4 अलग-अलग डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं। हालांकि, उस वक्त इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने साफ नहीं किया था कि यह फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है। वहीं, अब लेटेस्ट iOS अपडेट के जरिए आईफोन यूजर्स के लिए भी यह सुविधा लाइव कर दी गई है।
WhatsApp for iOS 23.10.76 के लेटेस्ट वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए मल्टीपल-फोन ‘Companion mode’ जारी किया गया है। इस नए अपडेट के जरिए आईफोन यूजर्स फाइनली अपने एक व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे आईफोन में चला सकेंगे। इसके लिए आपको “link this device” पर क्लिक करना होगा। अब क्यूआर कोड को फोन में स्कैन करें। इसके बाद आपका प्राइमरी व्हाट्सऐप अकाउंट दूसरी आईफोन डिवाइस में लिंक हो जाएगा।
जैसे ही आप व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन App Store से डाउनलोड करने जाएंगे, तो आपको इस लेटेस्ट अपडेट के साथ मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी मिलेगी। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज में मैसेज रखने वाले फीचर्स से लेकर GIF ऑटोप्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, इस नए अपडेट में मल्टी-डिवाइस ‘Companion mode’ भी शामिल है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अन्य आईफोन डिवाइस में चला सकेंगे।
दूसरे आईफोन में व्हाट्सऐप चलाने के लिए आपको क्यूआरकोड स्कैन करना होगा। इसके बाद आपके एक आईफोन की सभी व्हाट्सऐप चैट दूसरे आईफोन डिवाइस में दिखने लगेंगी।
आपको बता दें, एंड्रॉइड डिवाइस के लिए यह फीचर 1 महीने पहले ही रोलआउट हो गया था। हालांकि, इस फीचर के इस्तेमाल में यूजर्स को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स ने जानकारी दी कि वह एक व्हाट्सऐप अकाउंट को अन्य डिवाइस में जब चलाते हैं, तो वह लिंक डिवाइस में ब्रॉडकास्ट फीचर और स्टेटस अपडेट जैसे फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। माना जा रहा है कि यह दिक्कतें आईफोन यूजर्स को भी दिखाई दे सकती है।
Mark Zuckerberg ने हाल ही में WhatsApp के लिए Keep in Chat फीचर अनाउंस किया था। व्हाट्सऐप का कीप इन चैट फीचर सेंडर के कहने पर गायब होने वाले मैसेज में से जरूरी टेक्स्ट को सेव करने की सुविधा देता है। यदि आपने मैसेज भेज दिया है, तो आपके पास यह कंट्रोल है कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए सेव रख सकते हैं या नहीं। जब कोई मैसेज को सेव रखता है तो इसकी जानकारी सेंडर को मिल जाएगी और सेंडर अपने फैसले को वापस ले सकता है और मैसेज को डिलीट कर सकता है। अगर आपने फैसला किया है कि आपका मैसेज दूसरों के द्वारा नहीं रखा जा सकता है तो आपका निर्णय अंतिम होगा और कोई इसे नहीं रख सकता है। समय खत्म होने पर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language