comscore

Instagram में आएगा नया फीचर, AI से बनी फोटो की उतरेगी नकाब

Instagram ऐप में जल्द ही नया फीचर जुड़ने वाला है, जो रियल और AI टूल के जरिए बनाई गई तस्वीर में अंतर बता देगा। इंस्टाग्राम का यह फीचर ऐसी मोडिफाइड तस्वीरों पर एक लेबल लगा देगा, ताकि इसकी पहचान की जा सके।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 02, 2023, 07:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में नया फीचर जुड़ने वाला है, जो AI इमेज की पहचान कर पाएगा।
  • मेटा के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इसके लिए एक लेबल जोड़ा जा सकता है।
  • इंस्टाग्राम का यह फीचर प्लेटफॉर्म पर फर्जी तस्वीरों के जरिए होने वाले अफवाह को रोक पाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जो देखने में एकदम वास्तविक यानी रियल लगती है, लेकिन उसे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के बनाया गया होता है। एक आम यूजर के लिए रियल और AI जेनरेटेड इमेज में अंतर करना मुश्किल हो सकता है। Instagram ने यूजर्स की इस दिक्कत को दूर करने का प्लान बनाया है। सोशल मीडिया कंपनी इसके लिए नया लेबल लेकर आ रही है, जो AI जेनरेटेड इमेज पर यह लेबल लगा देगा। यह लेबल लगाए जाने के बाद कोई भी वास्तविक और AI द्वारा बनाई गई तस्वीर में आसानी से अंतर पहचान सकेगा। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

एक टिप्स्टर Alessandro Paluzzi ने इंस्टाग्राम के इस लेबल फीचर की जानकारी लीक की है। इस फीचर के जरिए AI टूल के जरिए मोडिफिकेशन किए गए तस्वीर की पहचान की जा सकेगी। Instagram ने अपने इस फीचर की अभी घोषणा नहीं की है, इसे कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है। Instagram के इस फीचर में ‘Image generated by Meta AI’ का लेबल लगेगा। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

AI जेनरेटेड इमेज पर लगेगा लेबल

Meta के फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप का यह फीचर कैसे काम करेगा इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि AI द्वारा मोडिफाई किए गए या फिर जेनरेट किए गए तस्वीरों को यह टूल एक लेबल के जरिए अलग कर देगा। मेटा का यह कदम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तस्वीरों के साथ अफवाह फैलाने से रोकने के लिए उठाया गया है। इससे पहले भी Meta, Google, Microsoft जैसी टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कह चुके हैं।

फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई एक गलत तस्वीर से अफवाह फैल सकती है। मेटा ने हाल ही में अपना ओपन सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल LLaMA 2 लॉन्च किया है लेकिन इसे अभी Instagram के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इसके अलावा मेटा ऐसे AI चैटबॉट पर काम कर रहा है, जो इंसानों की तरह रिस्पॉन्स दे सके। मेटा का यह AI चैटबॉट रिस्पॉन्स देने के साथ-साथ इंसानों के किरदार को भी अपन सकेगा।