Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 02, 2023, 07:54 PM (IST)
आजकल आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जो देखने में एकदम वास्तविक यानी रियल लगती है, लेकिन उसे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के बनाया गया होता है। एक आम यूजर के लिए रियल और AI जेनरेटेड इमेज में अंतर करना मुश्किल हो सकता है। Instagram ने यूजर्स की इस दिक्कत को दूर करने का प्लान बनाया है। सोशल मीडिया कंपनी इसके लिए नया लेबल लेकर आ रही है, जो AI जेनरेटेड इमेज पर यह लेबल लगा देगा। यह लेबल लगाए जाने के बाद कोई भी वास्तविक और AI द्वारा बनाई गई तस्वीर में आसानी से अंतर पहचान सकेगा। और पढें: Instagram, WhatsApp और Facebook चलाने के लिए देंगे होंगे पैसे! Meta ला रहा Paid फीचर्स, प्रीमियम फीचर्स का मिलेगा एक्सेस!
एक टिप्स्टर Alessandro Paluzzi ने इंस्टाग्राम के इस लेबल फीचर की जानकारी लीक की है। इस फीचर के जरिए AI टूल के जरिए मोडिफिकेशन किए गए तस्वीर की पहचान की जा सकेगी। Instagram ने अपने इस फीचर की अभी घोषणा नहीं की है, इसे कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है। Instagram के इस फीचर में ‘Image generated by Meta AI’ का लेबल लगेगा। और पढें: Instagram का नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लीक, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो पहले कभी नहीं देखे
#Instagram is working to label the contents created or modified by #AI in order to be identified more easily 👀 pic.twitter.com/bHvvYuDpQr
और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) July 30, 2023
Meta के फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप का यह फीचर कैसे काम करेगा इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि AI द्वारा मोडिफाई किए गए या फिर जेनरेट किए गए तस्वीरों को यह टूल एक लेबल के जरिए अलग कर देगा। मेटा का यह कदम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तस्वीरों के साथ अफवाह फैलाने से रोकने के लिए उठाया गया है। इससे पहले भी Meta, Google, Microsoft जैसी टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कह चुके हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई एक गलत तस्वीर से अफवाह फैल सकती है। मेटा ने हाल ही में अपना ओपन सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल LLaMA 2 लॉन्च किया है लेकिन इसे अभी Instagram के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इसके अलावा मेटा ऐसे AI चैटबॉट पर काम कर रहा है, जो इंसानों की तरह रिस्पॉन्स दे सके। मेटा का यह AI चैटबॉट रिस्पॉन्स देने के साथ-साथ इंसानों के किरदार को भी अपन सकेगा।