
Digilocker के 20 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। MeitY ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट X के जरिए दी है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सबसे ज्यादा स्टूडेंटस करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर सर्टिफिकेट्स के साथ-साथ कई सरकारी डॉक्यूमेंट्स अपलोड किया जा सकता है। केन्द्र सरकार ने 2015 में इस प्लेटफॉर्म को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया था। MeitY का यह प्लेटफॉर्म एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड समेत सरकारी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली स्टोर करने के लिए है। Digilocker पर यूजर्स को 1GB तक का क्लाउड स्टोरेज मिलता है, जिसमें वो अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली स्टोर कर सकते हैं।
डिजिलॉकर का बीटा वर्जन फरवरी 2015 में रोल आउट किया गया था। इसे आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया। पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया क्रायक्रम के तहत इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को पेश किया था। शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर 100MB तक के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की क्षमता थी, जो अब बढ़ाकर 1GB कर दी गई है।
1 साल के अंदर ही डिजिलॉकर के यूजर्स की संख्यां 2.013 मिलियन यानी 20 लाख के पार पहुंच गई थी। इस दौरान इस प्लेटफॉर्म पर 2.413 मिलियन यानी 24 लाख से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए जा चुके थे। अब इस प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन यानी 20 करोड़ यूजर्स हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
#DigiLocker has become one of the most favorite apps for students in India! #20CrOnDigiLocker@digilocker_ind pic.twitter.com/rjH7uJibpR
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) October 8, 2023
Digilocker ऐप को यूजर्स Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अपने आधार कार्ड से लिंक करने पर आपको कई सरकारी दस्तावेज डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
– इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इसे यूज करने के लिए आपको अपने ई-मेल अड्रेस का इस्तेमाल करके अकाउंट क्रिएट करना होगा।
– अकाउंट क्रिएट करते समय यूजर से उनका आधार नंबर मांगा जाएगा, ताकि उनके एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स को इस पर अपलोड किया जा सकेगा।
– यूजर के एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स के लिए दिए गए आधार नंबर का इस्तेमाल करने पर उनके डिजिलॉकर अकाउंट में वो डॉक्यूमेंट्स दिखने लगेंगे।
– स्टूडेंट्स इसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि के सर्टिफिकेट्स, मार्कशीट आदि को यहां लिंक कर सकते हैं।
– कई यूनिवर्सिटी और बोर्ड ने digilocker के साथ साझेदारी की है, ताकि छात्रों को उनके डिजिटल डॉक्यूमेंट्स आसानी से मिल सके।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language