
OpenAI ने इस साल मई में आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को पेश किया था। अब कंपनी इस चैटबॉट के ऐप को अगले हफ्ते एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाली है। इस ऐप्लिकेशन का प्री-रजिस्टर बटन गूगल प्ले-स्टोर पर लाइव हो गया है। इसमें यूजर्स को वेब वर्जन वाले फीचर्स मिलेंगे।
Announcing ChatGPT for Android! The app will be rolling out to users next week, and you can pre-order in the Google Play Store starting today: https://t.co/NfBDYZR5GI
ChatGPT Plus vs ChatGPT Go vs ChatGPT Free, जानें तीनों में अंतर और कौन-सा है आपके लिए सबसे बेहतर प्लानयहां भी पढ़ें— OpenAI (@OpenAI) July 21, 2023
चैटजीपीटी का ऐप यूजर्स के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। यूजर ऐप्लिकेशन में चैट हिस्ट्री देखने के साथ उसे डिसेबल कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को प्लेटफॉर्म में गणित की समस्याओं से लेकर कंप्यूटर कोड तक रिव्यू करने की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि यह ऐप वेब वर्जन की तरह काम करेगा।
कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चैटजीपीटी में Custom Instructions फीचर को ऐड किया है। इसके आने से अब प्लेटफॉर्म यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब को उनके अनुसार कस्टामाइज करेगा। इसके अलावा, यूजर्स को फीचर में प्रायोरिटी सेट करने को मिलेगी, जिनका ध्यान चैटजीपीटी सवाल का जवाब देते वक्त रखेगा।
ओपनएआई ने कहा का कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर के आने से अब चैटजीपीटी स्मार्ट हो गया है। यह यूजर को जवाब देते समय उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को बार-बार अपनी प्रायोरिटी सेट नहीं करनी पड़ेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर को यूके और ईयू को छोड़कर अन्य देशों में रिलीज किया गया है। यह सुविधा प्लस प्लान वाले चुनिंदा यूजर के अवेलेबल है। आने वाले दिनों में नए फीचर को सभी स्टेबल प्लस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
इससे पहले ओपनएआई ने जून में चैटजीपीटी के प्लेटफॉर्म में ब्राउजिंग फीचर को ऐड किया था। यह सुविधा माइक्रोसॉफ्ट के बिंग (Bing) का इस्तेमाल करके यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देती है।
इसका इस्तेमाल प्लस सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स कर सकते हैं। कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा कि यह यूजर्स के बहुत काम आएगा और उन्हें प्लेटफॉर्म पर सटीक जानकारी मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT चैटबॉट को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। कुछ महीनों के भीतर यह तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हुआ और नए साल की शुरुआत में इससे 100 मिलियन यूजर जुड़ें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language