comscore

खर्चों को मैनेज करना होगा आसान, ये मोबाइल ऐप आएंगे आपके बहुत काम

गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर हजारों मनी मैनेजमेंट ऐप मौजूद हैं, जिनके जरिए घर का बजट बनाया जा सकता है। साथ ही, खर्चों को भी ट्रैक किया जा सकता है। हम आपको इन ही में से कुछ चुनिंदा ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2023, 07:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर पर हजारों मनी मैनेजमेंट ऐप मौजूद हैं।
  • इन ऐप के जरिए खर्चों को ट्रैक किया जा सकता है।
  • साथ ही, ऐप में घर का बजट भी तैयार किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एक समय था जब लोग अपनी सैलरी और खर्चों का हिसाब कॉपी में लिखकर रखा करते हैं, लेकिन अब टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ने से यह पूरी तरह से बदल गया है। अब ज्यादातर लोग अपनी तन्खा और एक्सपेंस जैसी फाइनेंशियल डिटेल फोन में रखते हैं। इसके लिए वह मनी मैनेजमेंट ऐप्लिकेशन का सहारा लेते हैं। अगर आप भी हर महीना हिसाब अपने फोन में रखना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा मोबाइल ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

Wallet: Budget Expense Tracker

यह मोबाइल पर्सनल फाइनेंस मैनेजर के तौर पर काम करता है। आप इस ऐप के जरिए सेविंग करने से लेकर अपने खर्चों तक को ट्रैक कर सकते हैं। यह ऐप में आपकी स्पेंडिंग और बिल के आधार पर हर हफ्ते रिपोर्ट तैयार करता है, जिससे आप जान सकेंगे कि आपने कहां-कहां खर्चा किया है। वहीं, इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है और इसे 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

Money Manager Expense & Budget

आप इस मोबाइल ऐप में अपने महीने भर के रिकॉर्ड को एक तस्वीर के रूप में देख सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल ऐप में रिमाइंडर सेट करने की सुविधा मिलती है। वहीं, यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी समेत 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसे गूगल प्ले-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Rocket Money

इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.4 अंक की रेटिंग मिली है। इसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप में नेट वर्थ को ट्रैक करने और बढ़ाने के तरीके बताए जाते हैं। इसमें यूजर बेकार की सब्सक्रिप्शन को कैंसल करने के साथ मंथली बिल को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में कस्टम बजट बनाने और क्रेडिट स्कोर को मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।

YNAB: Budgeting & Finance

यह ऐप बिल ऑर्गनाइजर, फाइनेंस प्लानर और नेटवर्थ ट्रैकर के रूप में काम करता है। इसमें लोन से जुड़े टिप्स भी मिलते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर ऐप को 4.8 की रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Goodbudget: Budget & Finance

गुडबजट ऐप मनी मैनेजर और एक्सपेंस ट्रैकर है, जो घरेलू बजट बनाने में मदद करता है। इसके जरिए आप अपने खर्चों और बिल को ट्रैक कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसको 4.3 की रेटिंग मिली है।