
एक समय था जब लोग अपनी सैलरी और खर्चों का हिसाब कॉपी में लिखकर रखा करते हैं, लेकिन अब टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ने से यह पूरी तरह से बदल गया है। अब ज्यादातर लोग अपनी तन्खा और एक्सपेंस जैसी फाइनेंशियल डिटेल फोन में रखते हैं। इसके लिए वह मनी मैनेजमेंट ऐप्लिकेशन का सहारा लेते हैं। अगर आप भी हर महीना हिसाब अपने फोन में रखना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा मोबाइल ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।
यह मोबाइल पर्सनल फाइनेंस मैनेजर के तौर पर काम करता है। आप इस ऐप के जरिए सेविंग करने से लेकर अपने खर्चों तक को ट्रैक कर सकते हैं। यह ऐप में आपकी स्पेंडिंग और बिल के आधार पर हर हफ्ते रिपोर्ट तैयार करता है, जिससे आप जान सकेंगे कि आपने कहां-कहां खर्चा किया है। वहीं, इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है और इसे 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
आप इस मोबाइल ऐप में अपने महीने भर के रिकॉर्ड को एक तस्वीर के रूप में देख सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल ऐप में रिमाइंडर सेट करने की सुविधा मिलती है। वहीं, यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी समेत 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसे गूगल प्ले-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.4 अंक की रेटिंग मिली है। इसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप में नेट वर्थ को ट्रैक करने और बढ़ाने के तरीके बताए जाते हैं। इसमें यूजर बेकार की सब्सक्रिप्शन को कैंसल करने के साथ मंथली बिल को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में कस्टम बजट बनाने और क्रेडिट स्कोर को मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है।
यह ऐप बिल ऑर्गनाइजर, फाइनेंस प्लानर और नेटवर्थ ट्रैकर के रूप में काम करता है। इसमें लोन से जुड़े टिप्स भी मिलते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर ऐप को 4.8 की रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
गुडबजट ऐप मनी मैनेजर और एक्सपेंस ट्रैकर है, जो घरेलू बजट बनाने में मदद करता है। इसके जरिए आप अपने खर्चों और बिल को ट्रैक कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसको 4.3 की रेटिंग मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language