
बारिश का मौसम जहां एक तरफ सुकून देता है, वहीं दूसरी तरफ उमस और नमी से परेशानी भी बढ़ा देता है। ऐसे में राहत का एकमात्र सहारा बनता है AC, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में AC का सही इस्तेमाल न किया जाए तो यह खतरा भी बन सकता है? कई बार AC के खराब होने या ब्लास्ट जैसी घटनाएं सिर्फ इसलिए होती हैं क्योंकि समय रहते लोग उसके चेतावनी संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका AC सुरक्षित रहे, तो इन 5 जरूरी संकेतों पर जरूर ध्यान दें।
बारिश के मौसम में जहां एक ओर ठंडी हवा राहत देती है, वहीं उमस और नमी से परेशान लोगों के लिए एयर कंडीशनर एक जरूरी सहारा बन चुका है। लेकिन इस मौसम में AC की देखभाल और सावधानी बेहद जरूरी हो जाती है। अगर आपके AC से अचानक किसी तरह की अजीब आवाजें जैसे खड़खड़ाहट, खटपट या झनझनाहट आ रही हैं, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ये संकेत AC के अंदर मौजूद फैन, मोटर या किसी बाकी मैकेनिकल हिस्से में खराबी का संकेत हो सकता है। समय पर सर्विस न कराने या लगातार यूज से इसके पुर्जे ढीले या खराब हो सकते हैं। अगर इन आवाजों को समय पर नजरअंदाज कर दिया गया तो यह बाद में बड़ी समस्या और खर्च का कारण बन सकता है।
अगर आपका AC अपने आप चालू और बंद हो रहा है, तो यह किसी गंभीर तकनीकी खराबी का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में बिजली सप्लाई में गड़बड़ी, इनवर्टर खराबी या फिर AC के सर्किट बोर्ड में फॉल्ट हो सकता है। यह बहुत खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि इससे कभी भी शॉर्ट सर्किट की स्थिति बन सकती है। मानसून में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक चीजें जल्दी खराब हो सकती हैं। कभी-कभी इससे आग लगने या ब्लास्ट होने का खतरा भी हो सकता है। अगर आपका AC खुद-ब-खुद चालू या बंद हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत किसी अच्छे इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर AC की जांच करवाएं।
AC पूरे कमरे को एकसमान ठंडा करता है। लेकिन अगर आपका एयर कंडीशनर कुछ हिस्सों को ज्यादा ठंडा कर रहा है और कुछ हिस्सों में गर्मी महसूस हो रही है, तो यह इस बात का संकेत है कि एयरफ्लो या कूलिंग सिस्टम में कोई दिक्कत है। इसका कारण हो सकता है फिल्टर में धूल जमा होना, गैस की कमी या फिर एयर आउटलेट में कोई रुकावट। ऐसी स्थिति में AC पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे उसकी लाइफ कम हो जाती है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। इसलिए इस संकेत को नजरअंदाज न करें और समय रहते सर्विस करवा लें।
अगर आपके AC से जलने जैसी कोई गंध आ रही है, तो यह सबसे खतरनाक चेतावनी है। इसका मतलब है कि अंदर कहीं वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो सकता है या मोटर अधिक गर्म होकर जल रही है। ऐसी गंध आते ही AC को तुरंत बंद कर दें और जब तक किसी इलेक्ट्रिशियन अच्छे से चेक न करें, तब तक इसे दोबारा चालू न करें। कई बार इसी लापरवाही से घरों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बारिश के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि नमी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को जल्दी नुकसान पहुंचाती है। AC आज हर घर की जरूरत बन चुका है, लेकिन इसके सही इस्तेमाल और समय पर देखभाल से न सिर्फ इसकी लाइफ बढ़ाई जा सकती है, बल्कि घर और परिवार को भी किसी बड़ी दुर्घटना से बचाया जा सकता है। बारिश के मौसम में ऊपर बताए गए चारों संकेतों को कभी नजरअंदाज न करें।
बारिश के मौसम में AC से रिसाव होना एक आम समस्या है, जो कई कारणों से हो सकती है। सबसे बड़ा कारण होता है क्लॉग्ड ड्रेनेज पाइप। मानसून में नमी ज्यादा होती है, जिससे AC के अंदर अधिक कंडेन्सेशन होता है। जब पानी निकालने वाली पाइप में धूल-मिट्टी या फंगस जमा हो जाती है, तो पानी बाहर नहीं निकल पाता और ड्रिप करने लगता है। इसके अलावा, अगर गैस की कमी है, तो एवैपोरेटर कॉइल जम जाता है और बाद में पिघलने पर पानी रिसता है। इस समस्या को नजरअंदाज करने पर दीवारों को नुकसान और फंगल ग्रोथ भी हो सकती है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language