जियो या एयरटेल? जानें किसका एयरफाइबर ज्यादा दमदार

September 19, 2023

Manisha

Jio ने आज 19 सितंबर को JioAirFiber और JioAirFiber Max प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं।

Airtel कंपनी ने अगस्त में Airtel Xstream AirFiber सर्विस लॉन्च की थी।

JioAirFiber की शुरुआती कीमत 599 रुपये है और Max प्लान की कीमत 1499 रुपये है।

एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है।

जियो एयरफाइबर 8 शहरों में उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चैन्नई और अहमदाबाद शामिल है।

Airtel Xstream AirFiber प्लान 2 शहरों दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है।

जियो एयरफाइबर के 899 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड मिलती है।

एयरटेल एयरफाइबर 799 रुपये के प्लान में 100Mbps की इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता है।

जियो प्लान 14 से ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

वहीं, एयरटेल एयरफाइबर प्लान में ओटीटी बेनेफिट शामिल नहीं है।

Thanks For Reading!

घर बैठे बुक करें JioAirFiber, जानें तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.