Jio AirFiber लॉन्च, जानें प्लान की पूरी डिटेल
September 19, 2023
Manisha
Jio AirFiber भारत में लॉन्च हो गया है।
Jio AirFiber के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 599 रुपये है।
इस प्लान में 30Mbps स्पीड में इंटरनेट, 550 डिजिटल चैनल्स और 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio AirFiber का दूसरा प्लान 899 रुपये का है।
इस प्लान में 100Mbps स्पीड में इंटरनेट, 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स और 14 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio AirFiber Max के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1499 रुपये है।
इस प्लान में 300Mbps स्पीड में इंटरनेट, 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स और 14 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio AirFiber Max के अगले प्लान की कीमत 2499 रुपये है।
इस प्लान में 500Mbps स्पीड में इंटरनेट, 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स और 14 से ज्यादा OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio AirFiber Max का तीसरा और आखिरी प्लान 3999 रुपये का है।
इस प्लान में 1000Mbps इंटरनेट, 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Thanks For Reading!
पाक ही नहीं, इन बड़े देशों में भी भारत से महंगा है IPhone 15
अगली वेब स्टोरी देखें.