Starlink सर्विस जल्द भारत में होगी शुरू! मिलेगा हाई-स्पीड डेटा

August 24, 2023

Ajay Verma

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि Elon Musk भारत में स्टारलिंग ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करना चाहते हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया कि 20 सितंबर को DoT (दूरसंचार विभाग) के अधिकारियों की बैठक होने वाली है, जिसमें तय किया जाएगा स्टारलिंक को लाइसेंस मिलेगा या नहीं। यदि लाइसेंस मिलता है तो सेवा को जल्द शुरू किया जाएगा।

स्टारलिंग ने पिछले साल GMPCS लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इससे पहले साल 2021 में सर्विस के लिए प्री-बुकिंग ओपन की थी।

जैसा हमने पिछले स्लाइड में बताया कि 2021 में स्टारलिंक ने प्री-बुकिंग शुरू की थी, लेकिन कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस देती है। इसके लिए कंपनी लो अर्थ आर्बिट सैटेलाइट का उपयोग करती है।

एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस इस वक्त दुनिया के 32 देशों में दी जा रही है।

कितनी होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एलन मस्क की ब्रॉडबैंड सेवा की भारत में कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी।

जियो की बढ़ेगी टेंशन

जियो इस महीने जियो एयरफाइबर ला रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्टारलिंक को लाइसेंस मिलता है, तो इससे जियो को जोरदार टक्कर मिलेगी।

Airtel को भी मिलेगी चुनौती

स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सर्विस से एयरटेल को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।

बता दें कि SpaceX ने स्टारलिंक सैटेलाइट को 2019 में लॉन्च किया था।

Thanks For Reading!

मंगल पर पहुंचेगे ह्यूमन तो कैसा होगा जीवन? AI ने बनाई फोटो

अगली वेब स्टोरी देखें.