मंगल पर पहुंचेगे ह्यूमन तो कैसा होगा जीवन? AI ने बनाई फोटो

August 24, 2023

Harshit Harsh

मंगल ग्रह पर अगर जीवन की संभावनाओं का पता चल जाता है तो क्या वहां रहा जा सकता है। इस मामले में दुनिया के अलग-अलग वैज्ञानिकों की राय अलग है।

ऐसा ही सवाल AI चैटबॉट Midjourney से किया गया तो उसने मंगल ग्रह पर इंसानों के साथ बसने वाली कॉलोनी की AI तस्वीरें बनाई हैं।

AI द्वारा बनाई गई तस्वीरें किसी Sci-Fi मूवी की तरह लगती हैं और आपकी परिकल्पनाओं की तरह लगेगी। इसमें आप मंगल ग्रह के लाल वातावरण को देख सकेंगें।

हालांकि, AI चैटबॉट द्वारा बनाई गई इमेज अजीबोगरीब हैं। इसने यहां रहने वाले कुछ इंसानों को लाल धूल से भरे मिट्टी के पास दिखाया है।

इस टूल द्वारा बनाए गए कुछ फोटो यूनिक हैं और अंतरिक्ष की दुनिया की तरह लग रहे हैं।

AI द्वारा बनाई गई ये इमेज सच्ची नहीं है। यह केवल इंसानों के परिकल्पना के आधार पर क्रिएट किया गया है।

मंगल ग्रह के वातावरण में आपको आसमान भी लाल दिखाई देेगी। ऐसा लग रहा है कि AI ने अपनी कल्पनाओं के आधार पर एक अलग ही दुनिया क्रिएट कर दी है।

क्योंकि मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन होने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं। इसलिए AI ने क्रिएट की गई तस्वीर में लोगों के बैक में ऑक्सीजन पैक दिखाए हैं।

यहां मौजूद घर एक हाईटेक ड्यूम की तरह दिख रहे हैं, जैसे कोई अंतरिक्षयान हो। इस तरह की इमेज AI द्वारा बनाई गई है, जिसे सही नहीं माना जा सकता।

Thanks For Reading!

Realme 11X 5G को कड़ी टक्कर देते हैं ये फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.