सिर्फ 11 हजार में घर को बनाएं थिएटर, आ गया धांसू डिवाइस

September 19, 2023

Manisha

Redmi Projector 2 सीरीज में दो नए प्रोजेक्टर लॉन्च किए गए हैं।

इस सीरीज में Redmi Projector 2 और Redmi Projector 2 Pro लॉन्च हुए हैं।

दोनों ही प्रोजेक्टर में 1080p रेजलूशन मिलता है।

यह प्रोजेक्टर 2.5 मीटर दूर से 100 इंच तक की स्क्रीन का एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।

इनमें बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि शानदार ऑडियो क्वालिटी देता है।

ये दोनों प्रोजेक्टर Amlogic T950D4 चिप से लैस हैं।

इसमें 1.5GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है।

Redmi Projector 2 में 180CVIA lumens ब्राइटनेस मिलती है।

वहीं, प्रो मॉडल में 300CVIA lumens ब्राइटनेस दी गई है।

Redmi Projector 2 की कीमत CNY 999 (लगभग 11,402 रुपये) है।

Redmi Projector 2 Pro की कीमत CNY 1299 (लगभग 15,105 रुपये) है।

Thanks For Reading!

IPhone 15 Pro सस्ते में होगा रिपेयर, बचेंगे 40 हजार से ज्यादा

अगली वेब स्टोरी देखें.