iPhone 15 Pro सस्ते में होगा रिपेयर, बचेंगे 40 हजार से ज्यादा
September 19, 2023
Mona Dixit
iPhone 15 Series के बैक ग्लास डैमेज हो जाने पर अब उसे सस्ते में बदलवा सकते हैं।
Apple ने iPhone 15 Pro और 15 Pro Max के लिए एक नया टाइटेनियम फ्रेम डिजाइन किया है।
इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बैक ग्लास टूट जाने पर केवल अलग से उसे बदला जा सकता है।
iPhone 15 के बैक ग्लास डैमेज की कीमत 14,900 रुपये है।
Apple Care+ होने पर मात्र 2500 रुपये में डैमेज ठीक करा पाएंगे।
iPhone 15 Plus के बैक ग्लास बदलवाने के लिए यूजर्स को 16,900 रुपये देने होंगे।
iPhone 15 Pro के लिए यूजर्स को 14,900 रुपये है। Apple Care+ के साथ फीस 2500 रुपये हो जाएगी।
iPhone 15 Pro Max के बैक ग्लास चेंज कराने की कीमत 16,900 है।
वहीं, iPhone 14 के लिए 14,900 रुपये और iPhone 14 Plus के लिए 16,900 रुपये देने होंगे।
iPhone 14 Pro के लिए 52,900 रुपये और प्रो मैक्स के लिए 59,900 रुपये देने होते हैं।
Thanks For Reading!
जियो या एयरटेल? जानें किसका एयरफाइबर ज्यादा दमदार
अगली वेब स्टोरी देखें.