Android 2.23.10.5 update के लिए आए WhatsApp beta को इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स को ग्रुप मेंशन करने की सुविधा मिल रही है। इसे जल्द सभी के लिए लाया जाएगा।
अब व्हाट्सऐप के साथ-साथ चैट पर भी लॉक लगा पाएंगे। iOS 23.9.0.71 update के लिए आए WhatsApp beta के साथ कंपनी ने इसे कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया है।
एंड्रॉयड के बीटा यूजर के लिए एक नया इंटरफेस रोल आउट हुआ है, जो एक Bottom Navigation Bar दे रहा है। iOS की तरह अब एंड्रॉयड यूजर भी इस नेविगेशन बार के जरिए चैट और कॉल के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे।
Android 2.23.9.22 update के लिए आए WhatsApp beta से पता चला है कि कंपनी एक ऐसा फीचर लाई है, जो यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस को अपने आप फेसबुक स्टोरी पर शेयर करने की सुविधा दे रहा है।
Android 2.23.10.3 update के लिए WhatsApp beta के साथ कंपनी ने फॉरवर्ड मीडिया के साथ मैसेज लिखने की सुविधा रोल आउट की थी। आगे सभी यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने हाल में एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ एक नया कम्युनिटी टैब रोल आउट किया है। यह चैट लिस्ट में दिखाई देगा। यहां से कम्युनिटी तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
अब व्हाट्सऐप यूजर्स बिना गूगल ड्राइव और iCloud के भी व्हाट्सऐप चैट को ट्रांसफर कर पाएंगे। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स आसानी से चैट ट्रांसफर कर सकते हैं। इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
इन सभी नए फीचर्स की जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने दी है। हालांकि, इन्हें स्टेबल वर्जन के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है।