Google I/O 2023 इवेंट में लॉन्च होंगे ये 7 प्रोडक्ट्स! देखें लिस्ट

Google I/O 2023 इवेंट 10 मई बुधवार को आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। कंपनी इस दौरान 7 प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। अगली स्लाइड्स में देखें सभी 7 प्रोडक्ट्स।

1.Google Pixel Tablet

Google Pixel टैबलेट पिछले साल अक्टूबर में आयोजित इवेंट में शोकेस किया गया था, अब फाइनली इस साल कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, Tensor G2 चिपसेट व Charging Speaker डॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Source: Techlusive

2. Google Pixel 7A

Google Pixel 7A के फीचर्स और रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। यह पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 7 का ही टीयर-डाउन वर्जन होगा। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.1 इंच डिस्प्ले, Tensor G2 प्रोसेसर व 4300mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Source: Techlusive

3. Android 14

Android 14 इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ऑप्टिमाइज रिसोर्स मैनेजमेंट, इम्प्रूव्ड सपोर्ट फॉर टैबलेट्स एंड फोल्डेबल डिवाइस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Source: Techlusive

4. Google Pixel Fold

Google Pixel Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा, जिसे इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन Oppo Find N हो सकता है, जिसमें 7.6 इंच का प्राइमरी और 5.7 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है।

Source: Techlusive

5. Google Pixel 8 series

Google Pixel 7 सीरीज के बाद इस साल कंपनी इस इवेंट में Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में दो फोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro पेश हो सकते हैं।

Source: Techlusive

6. Google Pixel Buds A

Google इवेंट में कंपनी Pixel Buds A का नया स्काई-ब्लू कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। इसे साल 2021 में लॉन्च किया जा चुका है। यह कंपनी के पहले वायरलेस ईयरबड्स थे।

Source: Techlusive

7. Google Pixel Watch 2

Google I/O 2023 इवेंट में पिक्सल 8 सीरीज के साथ-साथ Google Pixel Watch 2 से भी पर्दा उठाया जा सकता है।

Source: Techlusive

Thanks For Reading!

WhatsApp यूजर्स के लिए रोल आउट हुए कई नए फीचर्स, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.