भारत में लॉन्च हुई Noise की धाकड़ स्मार्टवॉच, मिलेंगे जबरदस्त फीचर

टेक ब्रांड न्वाइज (Noise) ने भारत में अपनी शानदार स्मार्टवॉच Noise ColorFit Qube 2 को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच के फीचर और कीमत जानने के लिए नेक्स्ट स्लाइड में जाएं।

Display

Noise ColorFit Qube 2 स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है और इसके बेजल काफी पतले हैं।

Source: Techlusive

Calling

नई स्मार्टवॉच में माइक और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।

Source: Techlusive

Sports Mode

कलरफिट क्यूब 2 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मिलते हैं, जिनके जरिए यूजर अपनी फिटनेस को मॉनिटर कर सकते हैं।

Source: Techlusive

Health Features

ColorFit Qube 2 हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ स्लीप और ब्रीथ ट्रैक करने में सक्षम है।

Source: Techlusive

Battery

न्वाइज की नई स्मार्टवॉच में फुल चार्ज में 7 दिन चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा, वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 वर्जन मिलता है।

Source: Techlusive

Other Specifications

इस वॉच में स्मार्ट डीएनएडी, वेदर, रिमोट कैमरा और टाइमर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Source: Techlusive

Smart Specs

यह स्मार्टवॉच इन-बिल्ट गेम और वॉइस असिस्टेंट से लैस है।

Source: Techlusive

price

न्वाइज ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,599 रुपये रखी है।

Source: Techlusive

Availability

Noise ColorFit Qube 2 को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

Source: Techlusive

हाल ही लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

न्वाइज ने क्यूब 2 को लॉन्च करने से पहले कलरफिट पल्स 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1800 रुपये से कम है।

Source: Techlusive