Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर्स कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जो सभी यूजर्स के लिए नहीं होती हैं। आज हम Twitter Blue के 10 खास फीचर्स बताएंगे।
ट्विटर अकाउंट के लिए वेरिफाइड बैज यानी ब्लू टिक पाने के लिए भी यूजर्स को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
Source: Techlusiveट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलती है। ट्वीट पब्लिश करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं।
Source: TechlusiveFor You और Following करने वाली टाइमलाइन में लगभग 50% कम विज्ञापन दिखते हैं। जैसे-जैसे आप स्क्रॉल करते हैं आप प्रमोटेड ट्वीट्स या विज्ञापनों के बीच लगभग दुगने ऑर्गेनिक या गैर-प्रचारित ट्वीट्स दिखेंगे।
Source: Techlusiveट्विटर ब्लू सर्विस का यूज करने वाले 10,000 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं। आप कोट ट्वीट या उत्तर में लंबे ट्वीट्स भी लिख सकते हैं। मीडिया पोस्ट करना, पोल बनाना और हैशटैग का यूज भी किए जा सकते हैं।
Source: Techlusiveयूजर्स ट्वीट में शब्दों को बोल्ड और इटेलिक भी कर सकते हैं। ब्लू सब्सक्रिप्शन वालों को यह सुविधा भी मिलती है।
Source: Techlusiveबुकमार्क फोल्डर ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को बाद में तेजी से सर्च के लिए फोल्डर में बुकमार्क किए गए ट्वीट्स को ग्रुप और व्यवस्थित करने की सुविधा देते हैं।
Source: Techlusiveकस्टम ऐप आइकन के साथ आप यह बदल सकते हैं कि आपका ट्विटर ऐप आइकन आपके फोन पर कैसे दिखाई देगा।
Source: Techlusiveयूजर्स को ट्वीट को अनडू करने की सुविधा भी मिलती है। यह आपको ट्वीट सेंड करने के बाग उसे हटाने की सुविधा देता है। हालांकि, ऐसा करने के लिए ज्यादा मय नहीं होता। कोई उसे देख पाए उससे पहले उसे Undo कर लें।
Source: Techlusiveहाल में नई सुविधा आई है। यूजर्स 2 घंटे लंबा या 8GB बड़ा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर सकता है।
Source: Techlusiveट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर SMS के जरिए टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज कर सकते हैं। हालांकि, यह सभी रीजन के यूजर्स के लिए नहीं है।
Source: TechlusiveThanks For Reading!
Noise ColorFit Qube 2 शानदार फीचर के साथ लॉन्च, कीमत 1600 रुपये से कम
अगली वेब स्टोरी देखें.