Noise ColorFit Qube 2 स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है और इसके बेजल काफी पतले हैं।
नई स्मार्टवॉच में माइक और स्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।
कलरफिट क्यूब 2 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मिलते हैं, जिनके जरिए यूजर अपनी फिटनेस को मॉनिटर कर सकते हैं।
ColorFit Qube 2 हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ स्लीप और ब्रीथ ट्रैक करने में सक्षम है।
न्वाइज की नई स्मार्टवॉच में फुल चार्ज में 7 दिन चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा, वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 वर्जन मिलता है।
इस वॉच में स्मार्ट डीएनएडी, वेदर, रिमोट कैमरा और टाइमर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह स्मार्टवॉच इन-बिल्ट गेम और वॉइस असिस्टेंट से लैस है।
न्वाइज ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,599 रुपये रखी है।
Noise ColorFit Qube 2 को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
न्वाइज ने क्यूब 2 को लॉन्च करने से पहले कलरफिट पल्स 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1800 रुपये से कम है।