पुराना स्मार्टफोन खरीदते समय जरूर याद रखें ये बातें

अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो इससे पहले यहां बताई गईं बातों का जरूर ध्यान रखें।

एक-दो दिन यूज करके देखें

अगर आप किसी जानने वाले से फोन खरीद रहे हैं तो उससे एक-दो दिन यूज करके देखें कि वह कैसा काम कर रहा है। उसके बाद ही खरीदें।

Source: Techlusive

फोन की वर्तमान कीमत जरूर देखें

अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले यह देखें कि अभी वह आपको कितने में मिल रहा है। उसके अनुसार ही फोन की कीमत लगाएं।

Source: Techlusive

कैमरा की भी कर लें जांच

पुराना फोन खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सेल्फी और बैक कैमरा ठीक से काम कर रहा हो। फोटो और वीडियो बनाकर जांच कर लें।

Source: Techlusive

सिम नेटवर्क की जरूर करें जांच

फोन में सिम डालकर यह जांच ले कि उसमें नेटवर्क आ रहे हैं या नहीं। कई बार फोन खराब होने पर नेटवर्क चले जाते हैं।

Source: Techlusive

डिस्प्ले पर ध्यान दें

फोन खरीदने से पहले जरूर देख लें कि उस पर कोई क्रैक तो नहीं है या वह सही से काम रही है या नहीं। डिस्प्ले पर डेड स्पॉट भी नहीं होने चाहिए।

Source: Techlusive

बैटरी हेल्थ जांचना है जरूरी

स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ देखना बिल्कुल न भूलें। फोन के मालिक से पूछें कि फोन फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है और कितनी देर चलता है।

Source: Techlusive

फोन से बात करके देखें

पुराना स्मार्टफोन लेते समय यूजर्स को फोन कॉल करके जरूर देखना चाहिए कि सामने वाले को आपकी आसाव सुनाई दे रही है या नहीं। साथ ही यह भी देखें कि आप उनकी आवाज सुन पा रहे हैं या नहीं।

Source: Techlusive

सभी पोर्ट जांचे

पुराने फोन का चार्जिंग और हेडफोन जरूर जांच लें। कई बार लोग इन्हें देखते नहीं है और बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Source: Techlusive

फोन की बॉडी जरूर देखें

स्मार्टफोन की पूरी बॉडी पर नजर डालें कि वह कहीं से टूटी या क्रैक न हो। सॉफ्टवेयर जीतना ही फोन की बॉडी ठीक होना भी जरूरी है ताकि वह एक जल्द टूट न जाएं।

Source: Techlusive

बिल से जांच IMEI नंबर

चोरी का फोन लेने की गलती कभी न करें। इससे बचने के लिए सामने वाले से फोन का बिल या डब्बा मांगे और उस पर लिखे IMEI नंबर को फोन के IMEI नंबर से मिलाएं।

Source: Techlusive