देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों के देखते हुए हर कोई चिंतित है। अगर आप भी ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं, ये 10 बातें जरूर ध्यान रखें।
हर 3 महीने में अपने जरूरी आईडी के पासवर्ड बदलते रहें। ऐसे में यदि आपका कोई पासवर्ड कॉम्प्रोमाइज्ड हुआ भी होगा, तो आप ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से बच जाएंगे।
Source: Techlusiveकोशिश करें कि हर आईडी का पासवर्ड मजबूत हो, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग के लिए हमेशा एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें जिसे कोई भी आसानी से कैच न कर पाए।
Source: Techlusiveसाइबर कैफे, दोस्त के लैपटॉप या फिर किसी भी थर्ड पार्टी सिस्टम पर अपनी पर्सनल डिटेल्स लॉन-इन न करें। न ही अपने बैंक डिटेल्स पब्लिक लैपटॉप पर सेव करें।
Source: Techlusiveस्पैम लिंक अजीबो-गरीब कोड के साथ आते हैं। अगर आपको कोई ऐसा ही संदेहजनक लिंक प्राप्त होता है, तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें।
Source: Techlusiveस्कैमर्स अक्सर ठगी के लिए फेक वेबसाइट बना लेते हैं। ऐसे में हमेशा ओरजिनल ऑथराइज्ड वेबसाइट से ही शॉपिंग करें।
Source: TechlusiveGoogle Play Store व App Store पर कई ऐप्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा वेरिफाइड ऐप को ही इंस्टॉल करें।
Source: Techlusiveकई ऐप्स काम शुरू करने से पहले आपके फोन का एक्सेस मांगती है, जिसमें कॉन्टेंट, मीडिया फाइल्स व कैमरा आदि शामिल होता है। ऐसे में ऐप्स को हमेशा एक्सेस देते हुए हमेशा वन टाइम वाला ऑप्शन चुनें।
Source: Techlusiveहैकर्स ब्लूटूथ के जरिए आपका डिवाइस हैक कर सकते हैं। ऐसे में जब ब्लूटूथ की जरूरत न हो उसे ऑफ ही रखें, खासतौर पर पब्लिक क्षेत्रों में।
Source: Techlusiveकिसी भी संदेहजनक कॉल, मैसेज या फिर मेल के जवाब में अपने मोबाइल नंबर पर आया OTP बिल्कुल शेयर न करें। ओटीपी शेयर कर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
Source: Techlusiveअक्सर स्कैमर्स लोगों को निशाना बनाने के लिए स्पेशल नंबर से कॉल, मैसेज व मेल करते हैं। इस तरह के सभी कॉल्स, मैसेज व ईमेल से आपको हमेशा बचकर रहना चाहिए।
Source: Techlusive