ऑनलाइन स्कैम से रहेंगे सेफ, भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां

देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों के देखते हुए हर कोई चिंतित है। अगर आप भी ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं, ये 10 बातें जरूर ध्यान रखें।

पासवर्ड बदलते रहें

हर 3 महीने में अपने जरूरी आईडी के पासवर्ड बदलते रहें। ऐसे में यदि आपका कोई पासवर्ड कॉम्प्रोमाइज्ड हुआ भी होगा, तो आप ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से बच जाएंगे।

Source: Techlusive

मजबूत पासवर्ड रखें

कोशिश करें कि हर आईडी का पासवर्ड मजबूत हो, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग के लिए हमेशा एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें जिसे कोई भी आसानी से कैच न कर पाए।

Source: Techlusive

थर्ड पार्टी सिस्टम पर लॉग-इन करने से बचें

साइबर कैफे, दोस्त के लैपटॉप या फिर किसी भी थर्ड पार्टी सिस्टम पर अपनी पर्सनल डिटेल्स लॉन-इन न करें। न ही अपने बैंक डिटेल्स पब्लिक लैपटॉप पर सेव करें।

Source: Techlusive

स्पैम लिंक को पहचाने

स्पैम लिंक अजीबो-गरीब कोड के साथ आते हैं। अगर आपको कोई ऐसा ही संदेहजनक लिंक प्राप्त होता है, तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें।

Source: Techlusive

फेक वेबसाइट से बचें

स्कैमर्स अक्सर ठगी के लिए फेक वेबसाइट बना लेते हैं। ऐसे में हमेशा ओरजिनल ऑथराइज्ड वेबसाइट से ही शॉपिंग करें।

Source: Techlusive

वेरिफाइड ऐप को ही करें इंस्टॉल

Google Play Store व App Store पर कई ऐप्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा वेरिफाइड ऐप को ही इंस्टॉल करें।

Source: Techlusive

वन टाइम एक्सेस चुने

कई ऐप्स काम शुरू करने से पहले आपके फोन का एक्सेस मांगती है, जिसमें कॉन्टेंट, मीडिया फाइल्स व कैमरा आदि शामिल होता है। ऐसे में ऐप्स को हमेशा एक्सेस देते हुए हमेशा वन टाइम वाला ऑप्शन चुनें।

Source: Techlusive

पब्लिक में ब्लूटूथ रखें ऑफ

हैकर्स ब्लूटूथ के जरिए आपका डिवाइस हैक कर सकते हैं। ऐसे में जब ब्लूटूथ की जरूरत न हो उसे ऑफ ही रखें, खासतौर पर पब्लिक क्षेत्रों में।

Source: Techlusive

OTP देनें से बचें

किसी भी संदेहजनक कॉल, मैसेज या फिर मेल के जवाब में अपने मोबाइल नंबर पर आया OTP बिल्कुल शेयर न करें। ओटीपी शेयर कर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

Source: Techlusive

संदेहजनक कॉल, मैसेज व मेल से बचें

अक्सर स्कैमर्स लोगों को निशाना बनाने के लिए स्पेशल नंबर से कॉल, मैसेज व मेल करते हैं। इस तरह के सभी कॉल्स, मैसेज व ईमेल से आपको हमेशा बचकर रहना चाहिए।

Source: Techlusive