100GB तक डेटा के साथ आते हैं Jio के ये प्लान्स, देखें लिस्ट

अगर आप डेली डेटा के अलावा एक्स्ट्रा डेटा पाना चाहते हैं, तो Jio कंपनी अपने यूजर्स के लिए 100GB तक के डेटा वाउचर लेकर आती है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स।

15 रुपये का प्लान

Jio के 15 रुपये के इस डेटा पैक में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। यह प्लान किसी वैलिडिटी के साथ नहीं आता है, ऐसे में इस पैक को इस्तेमाल करने के लिए अलग से एक बेस प्लान की जरूरत होती है।

Source: Techlusive

25 रुपये का प्लान

15 रुपये के प्लान की तरह यह प्लान भी बिना वैलिडिटी के साथ आता, जिसके लिए आपको बेस प्लान की जरूरत होगी। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है।

Source: Techlusive

61 रुपये का प्लान

61 रुपये का प्लान भी बिना वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को आमतौर पर 6GB डेटा मिलता है, लेकिन अभी ऑफर के तहत 4GB एक्स्ट्रा यानी 10GB डेटा प्रोवाइड किया जा रहा है।

Source: Techlusive

121 रुपये का प्लान

121 रुपये का प्लान यूजर्स को 12GB डेटा का एक्सेस देता है। इस पैक को इस्तेमाल करने के लिए भी बेस प्लान की जरूरत पड़ेगी।

Source: Techlusive

181 रुपये का प्लान

181 रुपये का प्लान का प्लान यूजर्स को 30GB एक्स्ट्रा डेटा देता है। ध्यान रहे इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक की है।

Source: Techlusive

222 रुपये का प्लान

222 रुपये का Jio प्लान यूजर्स को 50GB एक्स्ट्रा डेटा प्रोवइड करता है।

Source: Techlusive

241 रुपये का प्लान

241 रुपये का प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 40GB डेटा देता है।

Source: Techlusive

301 रुपये का प्लान

301 रुपये का प्लान 50GB एक्स्ट्रा डेटा 30 दिन की वैलिडिटी के साथ देता है।

Source: Techlusive

444 रुपये का प्लान

444 रुपये का प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 100GB डेटा प्रोवाइड करता है।

Source: Techlusive

Jio डेटा

यह सभी जियो के डेटा वाउचर और डेटा वूस्टर प्लान हैं।

Source: Techlusive