लैपटॉप बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए यूजर्स को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां ऐसी 10 टिप्स बताई गई हैं।
लैपटॉप की बैटरी फुल हो जाने के बाज उसे चार्जिंग पर न लगाएं। इससे वह हीट भी करता है और इससे बैटरी लाइफ पर भी खराब असर पड़ता है।
Source: TechlusiveWindows 11 में सेटिंग में जाकर सिस्टम में पावर मोड का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करके बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
Source: Techlusiveबैटरी को डिस्चार्ज होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा लें। इससे लैपटॉप की बैटरी लाइफ अच्छी रहती है और वह परफॉर्म करती है। डिस्चार्ज होने पर चार्ज होने में अधिक समय लगता है और लैपटॉप गर्म हो जाता है।
Source: Techlusiveआपको कोशिश करनी चाहिए कि लैपटॉप को ऐसी जगह रखकर यूज करें, जहां वह ज्यादा हीट न करे। लैपटॉप गर्म होने से उसकी बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ता है।
Source: Techlusiveआप अपने लैपटॉप की बैटरी हेल्थ जांचने के लिए इससे संबंधित सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। समय-समय पर बैटरी हेल्थ जरूर जांचते रहें।
Source: Techlusiveअगर आप लैपटॉप में वाई-फाई से इंटरनेट का यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे ऑफ कर दें। साथ ही Bluetooth भी बंद रखें। इससे बैटरी कम खर्च होगी और उसे अधिक चार्ज नहीं करना होगा।
Source: Techlusiveलेटेस्ट OS न सिर्फ नए फीचर लेकर आता है बल्कि परफॉर्मेंस में भी सुविधा करता है। इस कारण लैपटॉप को अपडटे रखें ताकि वह बैटरी से संबंधित दिक्कतों को हल कर पाएगा।
Source: Techlusiveकई ऐप्स लैपटॉप की अधिक बैटरी खाते हैं और उन पर लोड डालते हैं। जो ऐप्स यूज नहीं कर रहें, उन्हें लैपटॉप से हटा दें।
Source: Techlusiveलैपटॉप को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर यूज करें। गलत चार्जर यूज करने से बैटरी चार्ज होने में भी समय लेती है और इससे उसके खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
Source: Techlusiveअगर आपको लग रहा है कि आपके लैपटॉप की बैटरी कम बैक अप दे रही है तो तुरंत उसको दिखाएं। बैटरी पूरी तरह से खराब बोने का इंतजार न करें।
Source: Techlusive