सबसे पहले आपको https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ लिंक पर जाना है।
इसके बाद अपनी पंसद का नबंर लेने के लिए Get Started पर क्लिक करें।
यहां आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालकर OTP से अपना अकाउंट वेरिफाई करना है।
इसके बाद Jio आपको अपनी पसंद के 4 नंबर डालने को कहेगा, जो आप अपने मोबाइल नंबर में रखना चाहते हैं।
इसके अलावा, आपको अपना नाम और सिम डिलीवरी के लिए अपना पिन-कोड डालना होगा।
अब आपके बताए 4 नंबर के आधार पर आपको कई नंबर के ऑप्शन दिए जाएंगे। आप इनमें से कोई-सा भी अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं।
अंत में आपको 499 रुपये की पेमेंट करके सिम ऑर्डर कंफर्म करना होगा।