Jio पर अपनी मर्जी का नंबर करें बुक, ये है तरीका

May 10, 2023

Manisha

पहला स्टेप

सबसे पहले आपको https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ लिंक पर जाना है।

दूसरा स्टेप

इसके बाद अपनी पंसद का नबंर लेने के लिए Get Started पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

यहां आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालकर OTP से अपना अकाउंट वेरिफाई करना है।

चौथा स्टेप

इसके बाद Jio आपको अपनी पसंद के 4 नंबर डालने को कहेगा, जो आप अपने मोबाइल नंबर में रखना चाहते हैं।

पांचवा स्टेप

इसके अलावा, आपको अपना नाम और सिम डिलीवरी के लिए अपना पिन-कोड डालना होगा।

छठा स्टेप

अब आपके बताए 4 नंबर के आधार पर आपको कई नंबर के ऑप्शन दिए जाएंगे। आप इनमें से कोई-सा भी अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं।

सातवां स्टेप

अंत में आपको 499 रुपये की पेमेंट करके सिम ऑर्डर कंफर्म करना होगा।

Thanks For Reading!

ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आई Maxima की धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 2500 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.