Maxima Max Pro Knight Plus स्मार्टवॉच ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। अगली स्लाइड में वॉच के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।
Maxima Max Pro Knight Plus स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का फुल राउंड टच एचडी डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।
Source: Techlusiveनई स्मार्टवॉच में कॉल पिक करने के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा, वॉच में डायल पैड और कॉन्टैक्ट ऐड करने की सुविधा मिलती है।
Source: Techlusiveयूजर्स के मनोरंजन के लिए Maxima Max Pro Knight Plus स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम्स दिए गए हैं।
Source: Techlusiveयह स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करती है। इसके साथ ही वॉच में स्लीप को भी ट्रैक किया जा सकता है।
Source: Techlusiveमैक्सिमा की नई स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, वॉच में वॉइस असिस्टेंट, स्टॉप वॉच टाइमर और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।
Source: Techlusiveयह स्मार्टवॉच पावरफुल बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 10 दिन तक चलती है।
Source: TechlusiveMaxima Max Pro Knight Plus स्मार्टवॉच को ऑफिशियल वेबसाइट से 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Source: Techlusive