लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 1370km की रेंज
September 20, 2023
Harshit Harsh
Geely Auto ने Galaxy L6 PHEV इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च की है। स्टाइलिश डिजाइन वाली यह कार जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है।
इस प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार में 1,370 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
Geely Auto की Galaxy Series में यह दूसरी सेडान कार है, जो 5 कलर ऑप्शन में आती है।
Geely की यह कार गैलेक्सी लाइट डिजाइन और स्प्लिट हेडलाइट और फ्रंट फेस डिजाइन के साथ आती है।
इसमें 13.2 इंच का वर्टिकल सेंट्रल कंट्रोल सिस्टम मिलता है। साथ ही, इसमें 10.25 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है।
यह इलेक्ट्रिक कार Qualcomm Snapdragon 8155 SoC के साथ आता है और Galaxy NOS पर काम करता है।
इसमें 107kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 338Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 6.5 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस सेडान कार में दो क्रूजिंग रेंज 1,320 किलोमीटर और 1,370 किलोमीटर मिलता है। इसकी कीमत 15,900 डॉलर यानी लगभग 13.21 लाख रुपये है।
Thanks For Reading!
होंडा लाई सूटकेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे दमदार फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.