होंडा लाई सूटकेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे दमदार फीचर्स

September 19, 2023

Harshit Harsh

होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। देखने में यह एक सूटकेस की तरह लगता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहिए, फुट रेस्ट और स्टीयरिंग छिपे हुए होते हैं। बटन प्रेस करने पर यह निकलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में LED हैडलेम्प लगा है। साथ ही, इसके पीछे भी LED टेल लाइट दिया गया है।

इस सूटकेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 29.2 इंच का वीलबेस है। इसके सीट की हाइट 24.5 इंच है।

इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 38.1 इंच है। वहीं, इसकी ऊंचाई 35.0 इंच है।

फोल्ड करने पर इसकी लंबाई 29.2 इंच और ऊंचाई 21.1 इंच हो जाती है। इसकी चौड़ाई 17.2 इंच है, जो फोल्ड करने पर महज 3.7 इंच रह जाती है।

इसमें पर्मानेंट मैग्नेट, डायरेक्ट ड्राइव मोटर मिलता है, जो 490W पीक आउटपुट देता है।

Honda Motocompacto का मोटर 16Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो 15mph यानी 24kmph की पीक स्पीड देता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। इसमें 6.8Ah की बैटरी लगती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 995 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 82,867 रुपये है।

Thanks For Reading!

IPhone 15 के ऐसे फीचर, जो एंड्रॉयड में बहुत पहले से मिल रहे

अगली वेब स्टोरी देखें.