comscore

अगर गीजर महीनों से बंद है, ऑन करने से पहले यह करें चेक, नहीं तो हो सकता है हादसा

सर्दियों में क्या आप सीधे अपने महीनों से बंद पड़े गीजर को चालू कर देते हैं? ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, लंबे समय से बंद गीजर को बिना जांचे ऑन करने से शॉर्ट सर्किट, बिजली का झटका या फटने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 05:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सर्दियों का मौसम आते ही ज्यादातर लोग महीनों से बंद पड़े गीजर को सीधे चालू कर देते हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। लंबे समय तक बंद पड़े गीजर को बिना जांचे चालू करना शॉर्ट सर्किट, बिजली का झटका या गीजर फटने जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में गीजर ऑन करने से पहले कुछ जरूरी चेकअप करना बेहद जरूरी है। इससे न केवल आपका गीजर सुरक्षित रहता है, बल्कि इसकी लाइफ भी लंबी होती है।

गीजर के स्विच, वायरिंग और हीटिंग एलिमेंट की जांच क्यों जरूरी है?

सबसे पहले गीजर के स्विच, वायरिंग और हीटिंग एलिमेंट की अच्छी तरह जांच करें। कई बार ढीले कनेक्शन या खराब वायरिंग से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। हीटिंग एलिमेंट में खराबी होने पर गीजर फट सकता है या बिजली का झटका भी लग सकता है। इसलिए इसे ऑन करने से पहले किसी प्रोफेशनल की मदद से यह चेक करना जरूरी है। यह कदम इसलिए खास है क्योंकि गीजर एक हाई वोल्टेज अप्लायंस है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

क्या लीकेज और पुराने पाइप गीजर के लिए खतरा हैं?

इसके बाद गीजर में किसी तरह की लीकेज की जांच करें। गीजर के चारों तरफ पाइप और कनेक्शन देखें कि कहीं से पानी तो नहीं रिस रहा। लीकेज होने पर न केवल पानी की सप्लाई प्रभावित होती है, बल्कि बिजली के साथ मिलकर यह खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है। अगर पाइप या कनेक्शन पुराने हो गए हैं या जाम हैं तो उन्हें बदलवाना सबसे सही तरीका है। इसके अलावा गीजर में लगे सेफ्टी वाल्व और थर्मोस्टेट की स्थिति भी जांचें। यह दोनों उपकरण गीजर को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। किसी भी तरह की खराबी होने पर इन्हें तुरंत बदलवा लें।

गीजर का सेफ्टी टेस्ट क्यों करना जरूरी है?

अंत में सभी चेकअप करने के बाद गीजर का सेफ्टी टेस्ट करें। इसे थोड़ी देर के लिए चलाकर देखें कि कहीं से आवाज, लीकेज या करंट का खतरा तो नहीं है। अगर कोई समस्या दिखती है तो उसे पहले ठीक करवाएं। केवल इसके बाद गीजर को नियमित रूप से यूज में लाएं। इन सरल लेकिन जरूरी उपायों को अपनाकर आप न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि अपने गीजर की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं। सर्दियों में गीजर चालू करने से पहले यह सावधानी बरतना हर घर के लिए जरूरी है।