
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 25, 2025, 05:34 PM (IST)
AC leaking water
गर्मियों में AC चलाना अब जरूरत बन चुका है, लेकिन क्या हो जब ठंडी हवा देने वाला यही Split AC अचानक पानी टपकाने लगे? बहुत से लोगों के साथ ये परेशानी होती है कि AC से पानी की बूंदें टपकने लगती हैं, जिससे फर्श गीला हो जाता है और दीवारें भी खराब होने लगती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो घबराएं नहीं। यह कोई बड़ी खराबी नहीं, बल्कि कुछ छोटी-छोटी वजहों से ऐसा होता है। आइए जानते हैं AC से पानी क्यों टपकता है और कैसे आप इस समस्या को खुद घर पर ही ठीक कर सकते हैं। और पढें: सर्दियों में AC खरीदना फायदेमंद या नुकसानदायक? यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी!
गर्मी और उमस के मौसम में एयर कंडीशनर यानी AC ही सबसे बड़ा सहारा होता है, लेकिन कई बार AC से पानी टपकने की समस्या परेशानी का कारण बन जाती है। यह समस्या आमतौर पर तब सामने आती है जब ड्रेन पाइप ब्लॉक हो जाता है या फिर एयर फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है। जब ड्रेन पाइप बंद हो जाता है, तो AC से निकलने वाला पानी बाहर नहीं जा पाता और इनडोर यूनिट से लीक होने लगता है। वहीं अगर एयर फिल्टर गंदा हो तो यह एयरफ्लो को रोकता है, जिससे इवैपोरेटर कॉयल पर बर्फ जमने लगती है और फिर जब यह बर्फ पिघलती है तो पानी टपकने लगता है। आइए जानते हैं और पढें: गर्मी खत्म होने के बाद AC की सर्विसिंग करनी चाहिए? आजकल 90% लोग कर रहे हैं ये गलती!
AC का काम कमरे की नमी को सोखकर उसे पानी के रूप में बाहर निकालना होता है। ये पानी ड्रेन पाइप के जरिए बाहर जाता है, लेकिन अगर इस पाइप में धूल, मिट्टी या कोई और रुकावट आ जाए, तो पानी का बहाव रुक जाता है। नतीजा ये होता है कि पानी वापस इनडोर यूनिट में इकट्ठा होने लगता है और लीक होकर कमरे में गिरने लगता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप समय-समय पर ड्रेन पाइप की सफाई करें। और पढें: AC को लगातार कितने घंटे चला सकते हैं, ये गलती मत करना, नहीं तो पड़ सकता है महंगा
वहीं दूसरी ओर एयर फिल्टर की नियमित सफाई भी बेहद जरूरी है। गंदा एयर फिल्टर न केवल हवा की क्वालिटी को खराब करता है, बल्कि यह एयरफ्लो को भी कम कर देता है। जब एयरफ्लो ठीक से नहीं होता तो इवैपोरेटर कॉयल जरूरत से ज्यादा ठंडी हो जाती है और उस पर बर्फ जम जाती है। जैसे ही यह बर्फ पिघलती है, पानी ड्रिपिंग के रूप में कमरे में गिरने लगता है। इसलिए हर 10 से 15 दिन में एयर फिल्टर को निकालकर अच्छी तरह से साफ करें और जरूरत पड़ने पर बदलवाएं।
इसके अलावा अगर आपका AC बहुत पुराना है या लंबे समय से उसकी सर्विसिंग नहीं कराई गई है, तो ये समस्याएं और भी अधिक बढ़ सकती हैं। इसलिए गर्मी शुरू होने से पहले एक बार AC की पूरी जांच और सर्विस जरूर करवाएं। ध्यान रखें कि समय पर देखभाल और सफाई से न केवल AC की एफिशिएंसी बढ़ती है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है और लम्बे समय तक चलने में मदद मिलती है।