Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2025, 03:53 PM (IST)
HP launches OmniBook 3 and OmniBook 5 laptops in India with built-in AI features.
Tips to keep safe laptop in rainy season: आज के समय में स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप भी सबसे जरूरी प्रोडक्टिविटी टूल में से एक बन गया है। यह न सिर्फ हमारे रोजमर्रा के काम को आसान बनाता है बल्कि मनोरंजन और गेमिंग के लिए भी काम आता है। इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है। हालांकि, बारिश के मौसम में लैपटॉप को कैरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके भीगने का खतरा हमेशा बना रहता है। अगर आप भी अपने साथ अपना लैपटॉप लेकर निकलते हैं और आपको इसके पानी में भीगने का डर सताता है, तो यह खबर आपके मतलब की है। हम यहां आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे लैपटॉप पूरी तरह से बरसात में सुरक्षित रहेगा। आइए जानते हैं…
बैग में सिलिका जेल के छोटे पैकेट को रखने से पानी से होने वाली नमी नहीं होती है। इन पैकेट की खासियत है कि इनसे नमी पूरी तरह से सूख जाती है। इसलिए अपने लैपटॉप बैग में इन पैकेट को जरूर रखें।
मॉनसून में लैपटॉप को केवल पानी से बचाना ही नहीं बल्कि बुरी से बुरी स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार रहने की जरूरत है। यदि पानी के कारण लैपटॉप खराब हो जाता है, तो ऐसे में जरूरी डेटा के नष्ट होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए अपने डेटा का बैकअप बनाकर रखें।
स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप के लिए भी प्रोटेक्शन प्लान मिलता है। इसमें जमीन पर गिरने से होने वाले नुकसान से लेकर पानी से होने वाला डैमेज तक का कवर दिया जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 1000 से 1200 रुपये के बीच होती है। इसे किसी भी रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
मार्केट में वॉटरप्रूफ लैपटॉप बैग भी आते हैं। इनका उपयोग से बारिश में भी आपका लैपटॉप जरा-सा भी गीला नहीं होगा। इस तरह के बैग का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपका लैपटॉप पूरी तरह सूखा रहेगा और भारी बारिश में भी नहीं भीगेगा।
अगर आप टू-व्हीलर से ट्रैवल करते हैं, तो आपको वॉटर-रसिस्टेंट बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ रेन कवर का भी उपयोग करें। इससे आपके बैग को अतिरिक्त लेयर मिलेगी, जिससे आपका लैटॉप पानी से नहीं भीगेगा।
लैपटॉप के स्लीप मोड में होने से स्क्रीन जरूर ऑफ हो जाती है, लेकिन इंटरनल पार्ट काम करते रहते हैं। ऐसे में पानी के जाने से लैपटॉप खराब हो सकता है। इसलिए बारिश के सीजन में स्लीप मोड को ऑन करने की बजाय पूरी तरह से शट डाउन कर दें। इससे लैपटॉप और उसके पार्ट्स बचे रहेंगे।