
आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होता है, उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ने लगता है। अक्सर लोग फोन के स्लो होने, हैंग करने या जल्दी बैटरी खत्म होने की शिकायत करते हैं। इस समस्या से परेशान होकर कई लोग नया फोन खरीदने की सोचते हैं या फिर सर्विस सेंटर की दौड़ लगाते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक छोटी सी आदत से आप इन सभी दिक्कतों से बच सकते हैं वो है हफ्ते में एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट करना। आइए जानते हैं।
रीस्टार्ट करना जितना आसान काम लगता है, उसका असर उतना ही खास होता है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन को हफ्ते में कम से कम एक बार रीस्टार्ट करने से उसकी RAM क्लीन होती है, बैकग्राउंड ऐप्स बंद होते हैं और सिस्टम अच्छे से काम करता है। इससे फोन में जमा हुए कैश डेटा और टेम्परेरी फाइल्स भी हट जाते हैं, जो धीरे-धीरे परफॉर्मेंस को धीमा कर देते हैं। कई स्मार्टफोन कंपनी सलाह देती है कि iPhone और Android यूजर्स को हफ्ते में कम से कम एक बार फोन को जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए। वहीं Samsung अपने Galaxy फोन को रोजाना रीस्टार्ट करने की सलाह देता है।
रीस्टार्ट करने का एक और बड़ा फायदा है बैटरी की लाइफ को बनाए रखना। जब फोन में कई बैकग्राउंड प्रोसेस बिना यूजर की जानकारी के चलते रहते हैं, तो वे लगातार बैटरी खपत करते रहते हैं। लेकिन जैसे ही फोन रीस्टार्ट होता है, ये सारे प्रोसेस बंद हो जाते हैं और बैटरी की बचत होती है। इसके अलावा फोन की सिक्योरिटी को भी इससे फायदा होता है। कई बार आपके फोन में बिना जानकारी के संदिग्ध ऐप्स या कनेक्शन्स एक्टिव हो सकते हैं, जो आपकी जानकारी चोरी कर सकते हैं या फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन रीस्टार्ट करने से यह बैकग्राउंड एक्टिविटी बंद हो जाती है और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर दोबारा एक्टिव हो जाता है।
रीस्टार्ट करने से मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी भी बेहतर होती है। अगर आपका फोन Wi-Fi से कनेक्ट नहीं हो रहा या बार-बार नेटवर्क ड्रॉप हो रहा है, तो रीस्टार्ट एक आसान समाधान हो सकता है। कुल मिलाकर हफ्ते में एक बार फोन को रीस्टार्ट करना एक छोटा कदम है जो आपके डिवाइस की स्पीड, बैटरी बैकअप, सिक्योरिटी और नेटवर्क कनेक्शन को बेहतर बना सकता है। एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि फोन को बार-बार रीस्टार्ट करने से बचें क्योंकि इससे हार्डवेयर पर हल्का दबाव पड़ता है। लेकिन हफ्ते में एक बार करना न सिर्फ फायदेमंद है, बल्कि आपके फोन की उम्र भी बढ़ाता है। तो अगली बार जब आपका फोन स्लो लगे, हैंग हो या गर्म हो जाए नया फोन खरीदने से पहले बस एक बार उसे रीस्टार्ट जरूर करें।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language