comscore

बारिश में ये फोन चार्ज करते वक्त न करें ये गलती, हो सकता है बड़ा हादसा!

बारिश का मौसम बहुत मजेदार होता है, लेकिन यह आपके फोन के लिए खतरा भी बन सकता है। अगर बारिश में फोन चार्ज करते समय ध्यान न दें, तो फोन खराब हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे बारिश में फोन चार्ज करते समय सुरक्षित रखें और नुकसान होने से बचाएं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 20, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

बारिश का मौसम मजेदार होता है, लेकिन हमारे फोन के लिए खतरा भी बन सकता है। अगर बारिश में फोन चार्ज करते समय सावधानी न बरती जाए, तो फोन खराब हो सकता है। बारिश में हवा में नमी बहुत होती है। अगर चार्जिंग पोर्ट गीला हो जाए और ध्यान न दें, तो शॉर्ट-सर्किट हो सकता है। इससे बैटरी और फोन का मुख्य हिस्सा (मदरबोर्ड) खराब हो सकता है। इसकी रिपेयरिंग में बहुत पैसे भी लग सकते हैं।

वॉटरप्रूफ फोन भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं

आजकल ज्यादातर फोन वॉटरप्रूफ या स्प्लैश-प्रूफ IP रेटिंग के साथ आते हैं। यानी हल्की बारिश या छींटों से ये तुरंत खराब नहीं होते। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चार्जिंग पोर्ट में पानी जाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। असल खतरा तभी शुरू होता है जब गीले पोर्ट में चार्जिंग केबल लगाई जाती है। हाई-एंड स्मार्टफोन जैसे iPhone, Samsung Galaxy S सीरीज या Google Pixel में यह खतरा थोड़ा कम होता है क्योंकि इनमें एडवांस सेफ्टी फीचर होते हैं। लेकिन मिड-रेंज या बजट फोन जिनमें लो IP रेटिंग होती है, उनमें पानी से नुकसान का रिस्क कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।

चार्ज करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बारिश में फोन चार्ज करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि फोन का चार्जिंग पोर्ट पूरी तरह से सूखा हो। हल्की-सी नमी भी शॉर्ट-सर्किट का कारण बन सकती है, जिससे फोन और चार्जर दोनों खराब हो सकते हैं। अगर फोन बारिश में भीग गया हो तो चार्जिंग करने से पहले अच्छे से सुखाना जरूरी है। इसी तरह चार्जर की USB पोर्ट भी जांच लें, क्योंकि उसमें नमी आने पर वह भी डैमेज हो सकता है। यहां तक कि बिजली का सॉकेट भी बारिश के मौसम में नमी की वजह से शॉर्ट-सर्किट कर सकता है।

नए स्मार्टफोन में मिलते हैं सुरक्षा फीचर

नई प्रीमियम स्मार्टफोन्स में इस खतरे से बचाने के लिए स्मार्ट अलर्ट सिस्टम भी मिलता है। जैसे iPhone, Samsung Galaxy और Google Pixel सीरीज में जब चार्जिंग पोर्ट में पानी पाया जाता है, तो स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आ जाता है। वहीं Android 16 पर चलने वाले Google Pixel फोन तो अपने आप USB पोर्ट को ब्लॉक कर देते हैं और तब तक चार्जिंग शुरू नहीं होती जब तक पोर्ट पूरी तरह सूखा न हो। ऐसे में बारिश के मौसम में फोन चार्जिंग को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है। एक छोटी-सी गलती न सिर्फ आपके स्मार्टफोन को खराब कर सकती है बल्कि आग लग सकती है।