Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 27, 2023, 09:45 AM (IST)
India Vs Australia 3rd ODI Live Streaming: आज भारत तीसरे ODI मैच के लिए गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ICC वनडे विश्व कप 2023 से पहले दो मैच हो चुके हैं और आज होने वाला गेम इस सीरीज के तीसरा और आखिरी मैच है। इसके बाद दोनों टीमें World Cup सीरीज के दौरान 8 अक्टूबर, 2023 को तमिलनाडु के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। आइये, जानें तीन मैच वाली ODI सीरीज के आखिरी मैच को कब और कहां लाइव देख पाएंगे।
IND VS AUS 3rd ODI मैच आज यानी 27 सितंबर, 2023 (बुधवार) को दोपहर 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा। इसे टीवी पर Sports 18 नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा, लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म JioCinema पर IND VS AUS 3rd ODI Live Streaming की जाएगी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएगी।
𝗚𝗲𝘁 𝗿𝗲𝗮𝗱𝘆 𝗳𝗼𝗿 𝗮 𝗰𝗲𝗹𝗲𝘀𝘁𝗶𝗮𝗹 𝘄𝗼𝗻𝗱𝗲𝗿 ✨
𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿𝗴𝗶𝗮𝗻𝘁 𝘀𝘁𝗮𝗿 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗯𝗲 𝘃𝗶𝘀𝗶𝗯𝗹𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝟭𝟮:𝟯𝟬 𝗣𝗠 𝗼𝗻𝘄𝗮𝗿𝗱𝘀 𝗮𝘁 𝗥𝗮𝗷𝗸𝗼𝘁 💫#TestedByTheBest #IndiaCricketKaNayaGhar #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/Kc8oUMhTtj
— JioCinema (@JioCinema) September 26, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 सितंबर को इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 99 रनों से हराकर सीरीज जीत ली है। भारत ने शुक्रवार को मोहाली में हुए पहला वनडे मैच में भी जीत हासिल की थी। पहले दो वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स नहीं खेले थे। इसके बाद भी भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसानी से हरा दिया।
इस सीरीज में भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जम्पा शामिल हैं।