
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 03, 2024, 06:34 PM (IST)
Google Safety Check: डिजिटल दौर में हर कोई अपनी डेली लाइफ में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करता है। जितना ज्यादा ऑनलाइन एक्सेस बढ़ता जा रहा है, उतना ज्यादा ऑनलाइन हैकिंग व स्कैम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। आपकी इंटरनेट ब्राउजिंग बिल्कुल सेफ रहे इसके लिए गूगल कई सेफ्टी फीचर्स लेकर आता है। इन्हीं में से एक फीचर Google Safety Check है। इस फीचर की मदद से आप अपने गूगल अकाउंट को स्कैन करके देख सकते हैं कि वे कितने सिक्योर व कॉम्प्रोमाइज्ड है। खास बात यह है कि इस फीचर का इस्तेमाल Android फोन व वेब दोनों पर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Chrome ब्राउजर ओपन करें। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
3. अब यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Settings वाले ऑप्शन पर जाना है।
4. अगली विंडो में आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Safety Check का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।
5. अब बॉटम में मौजूद Check Now बटन पर टैप करें।
6. इसके बाद आपके गूगल अकाउंट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
7. यहां आपको सिक्योर और कॉम्प्रोमाइज्ड मेल आईडी व पासवर्ड दिखाई देने लगेंगे।
इसके बाद आप देख सकेंगे कि आपका गूगल अकाउंट कितना सिक्योर है। अगर आपको दिखता है कि आपका कोई अकाउंट या फिर पासवर्ड कॉम्प्रोमाइड है, तो आप उसे तुरंत ठीक कर सकते हैं।
1. वेब में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में Google Chrome ओपन करें।
2. यहां भी आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद Settings ऑप्शन के नीचे दिख रहे Privacy and Security ऑप्शन पर जाना है।
4. अब बगल में आपको ब्लू कलर का Go to Safety Check का ऑप्शन दिखेगा।
5. इस पर क्लिक करते ही आपको सिक्योर व कॉम्प्रोमाइज्ड पासवर्ड्स आदि दिखने लगेंगे।