19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Safety Check: कितना सिक्योर है आपका गूगल अकाउंट? ऐसे चुटकियों में लगाएं पता

Google Safety Check feature: आपका गूगल अकाउंट व पासवर्ड कितना सेफ है, इसकी जानकारी आप Google Safety Check फीचर के जरिए पा सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha

Published: Jul 03, 2024, 06:34 PM IST

Microsoft - 2024-07-03T183404.181

Story Highlights

  • Google Safety Check से जानें कितना सिक्योर है आपका अकाउंट
  • सेफ्टी के लिए जरूरी है यह फीचर
  • यहां जानें इस फीचर का यूज करने का तरीका

Google Safety Check: डिजिटल दौर में हर कोई अपनी डेली लाइफ में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करता है। जितना ज्यादा ऑनलाइन एक्सेस बढ़ता जा रहा है, उतना ज्यादा ऑनलाइन हैकिंग व स्कैम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। आपकी इंटरनेट ब्राउजिंग बिल्कुल सेफ रहे इसके लिए गूगल कई सेफ्टी फीचर्स लेकर आता है। इन्हीं में से एक फीचर Google Safety Check है। इस फीचर की मदद से आप अपने गूगल अकाउंट को स्कैन करके देख सकते हैं कि वे कितने सिक्योर व कॉम्प्रोमाइज्ड है। खास बात यह है कि इस फीचर का इस्तेमाल Android फोन व वेब दोनों पर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे

Google Safety Check फोन में ऐसे करें इस्तेमाल-

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Chrome ब्राउजर ओपन करें।

2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।

3. अब यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Settings वाले ऑप्शन पर जाना है।

4. अगली विंडो में आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Safety Check का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।

5. अब बॉटम में मौजूद Check Now बटन पर टैप करें।

6. इसके बाद आपके गूगल अकाउंट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।

7. यहां आपको सिक्योर और कॉम्प्रोमाइज्ड मेल आईडी व पासवर्ड दिखाई देने लगेंगे।

इसके बाद आप देख सकेंगे कि आपका गूगल अकाउंट कितना सिक्योर है। अगर आपको दिखता है कि आपका कोई अकाउंट या फिर पासवर्ड कॉम्प्रोमाइड है, तो आप उसे तुरंत ठीक कर सकते हैं।

Google Chrome वेब पर कैसे करें सेफ्टी चेक?

1. वेब में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में Google Chrome ओपन करें।

2. यहां भी आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद Settings ऑप्शन के नीचे दिख रहे Privacy and Security ऑप्शन पर जाना है।

4. अब बगल में आपको ब्लू कलर का Go to Safety Check का ऑप्शन दिखेगा।

TRENDING NOW

5. इस पर क्लिक करते ही आपको सिक्योर व कॉम्प्रोमाइज्ड पासवर्ड्स आदि दिखने लगेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language