18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

कोई लॉग इन नहीं कर पाएगा आपका Gmail अकाउंट, ऐसे इनेबल करें 2FA

अगर आपको लगता है कि कोई आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन करने की कोशिश कर रहा है तो इससे बचने के लिए आप 2FA फीचर इनेबल कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: May 18, 2023, 05:11 PM IST

gmail

Story Highlights

  • Gmail में 2FA इनेबल करने के बाद लॉग इन के लिए दो स्टेप फॉलो करने होंगे।
  • इसके लिए गूगल अकाउंट के सिक्योरिटी सेक्शन में जाना होगा।
  • आप देख सकते हैं 2FA के लिए आपने कौन सा मोबाइल नंबर डाला है।

समय के साथ-साथ इंटरनेट का यूज बढ़ता जा रहा है और इसके चलते साइबर क्राइम भी तेजी पर है। हैकर्स आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। जीमेल हो या फेसबुक, ज्यादातर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स देते हैं, जिसमें से एक 2-Step Verification है। इसे two-factor authentication (2FA) भी कहते हैं।

इस फीचर्स की मदद से कोई भी आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं कर पाएगा। 2FA से अकाउंट और भी स्कियोर हो जाता है और लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालने के बाद एक और वेरिफिकेशन कोड डालना होता है। यह आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक कोड भेजता है। अगर आप अपने गूगल या जीमेल अकाउंट को सिक्योर रखना चाहते हैं तो उसके लिए 2FA फीचर इनेबल करें। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Gmail 2FA Feature

जीमेल अकाउंट के लिए 2FA इनेबल करने पर लॉग इन करते समय पासवर्ड डालने के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा। यह आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक यूनिक कोड भेजेगा। वह डालने के बाद ही जीमेल पर लॉग इन होगा। अगर कोई और आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन कर रहा है तो आपको पता चल जाएगा। इस फीचर का यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।

TRENDING NOW

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • इसके लिए सबसे पहले अपना गूगल अकाउंट लॉग इन करें।
  • फिर लेफ्ट साइड में आ रहे मेन्यू में से Secruity पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
  • यहां How you Sign in to Google का सेक्शन मिलेगा। उसमें 2-Step verification ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब पासवर्ड डालकर फिर से लॉग इन करें। अब दिशा निर्देश को पढ़कर आगे प्रोसेस फॉल करें।

अगर आपने पहले अपने अकाउंट के लिए इस फीचर को इनेबल कर रखा है तो 2-Step verification के आगे वह डेट लिखकर आ रही होगी। साथ ही नीचे वह फोन नंबर भी दिया गया होगा, जो आपके 2FA के लिए डाला है। 2FA इनेबल करने के बाद आपको लॉग इन करने के लिए दूसरा स्टेप भी फॉलो करना होगा। ध्यान रखें कि वह फोन नंबर डालें, जो आपका प्राइमरी नंबर हो। इस तरह आप आसानी से अपना जीमेल या गूगल अकाउंट हैकर्स से बचा पाएंगे

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

gmail

Select Language