Published By: Mona Dixit | Published: May 18, 2023, 05:11 PM (IST)
समय के साथ-साथ इंटरनेट का यूज बढ़ता जा रहा है और इसके चलते साइबर क्राइम भी तेजी पर है। हैकर्स आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। जीमेल हो या फेसबुक, ज्यादातर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स देते हैं, जिसमें से एक 2-Step Verification है। इसे two-factor authentication (2FA) भी कहते हैं। और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल
इस फीचर्स की मदद से कोई भी आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं कर पाएगा। 2FA से अकाउंट और भी स्कियोर हो जाता है और लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालने के बाद एक और वेरिफिकेशन कोड डालना होता है। यह आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक कोड भेजता है। अगर आप अपने गूगल या जीमेल अकाउंट को सिक्योर रखना चाहते हैं तो उसके लिए 2FA फीचर इनेबल करें। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। और पढें: Google Chat से लेकर Gmail तक में आया Deep Research फीचर, यूजर्स का काम बनाएगा आसान
जीमेल अकाउंट के लिए 2FA इनेबल करने पर लॉग इन करते समय पासवर्ड डालने के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा। यह आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक यूनिक कोड भेजेगा। वह डालने के बाद ही जीमेल पर लॉग इन होगा। अगर कोई और आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन कर रहा है तो आपको पता चल जाएगा। इस फीचर का यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स। और पढें: 18.3 करोड़ ईमेल ID और पासवर्ड हुए लीक, पासवर्ड तुरंत बदलें, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अगर आपने पहले अपने अकाउंट के लिए इस फीचर को इनेबल कर रखा है तो 2-Step verification के आगे वह डेट लिखकर आ रही होगी। साथ ही नीचे वह फोन नंबर भी दिया गया होगा, जो आपके 2FA के लिए डाला है। 2FA इनेबल करने के बाद आपको लॉग इन करने के लिए दूसरा स्टेप भी फॉलो करना होगा। ध्यान रखें कि वह फोन नंबर डालें, जो आपका प्राइमरी नंबर हो। इस तरह आप आसानी से अपना जीमेल या गूगल अकाउंट हैकर्स से बचा पाएंगे