comscore

कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

क्या आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल हर बार पैसे भेजते समय सामने न आए? अब Paytm और जल्द ही Google Pay पर आप अपनी पसंद की UPI ID बना सकते हैं। यह फीचर आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से भी बचाएगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 03, 2025, 09:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में डिजिटल पेमेंट्स लगातार बढ़ रहे हैं और इसी के साथ सुरक्षा और प्राइवेसी की जरूरत भी तेजी से महसूस की जा रही हैइसी को देखते हुए Paytm ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जिसमें यूजर्स अपनी पर्सनलाइज्ड UPI ID बना सकते हैंइसका मतलब है कि अब ट्रांजैक्शन के दौरान आपके मोबाइल नंबर या ईमेल को सामने दिखाने की जरूरत नहीं होगीइसके बजाय आपकी पहचान एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक ID से होगी जैसे yourname@ptaxis या yourname@pthdfc, Google Pay (Google Pay) भी इसी तरह का फीचर जल्द शुरू करने की तैयारी में है

Paytm पर यह फीचर उपलब्ध है

Paytm ने शुरुआत में यह फीचर केवल Yes Bank और Axis Bank के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन अब इसे HDFC Bank और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तक बढ़ा दिया गया हैएक बार जब कोई यूजर अपनी पर्सनलाइज्ड ID बना लेता है, तो वह उसके डिफॉल्ट फोन नंबर-आधारित UPI ID को हमेशा के लिए रिप्लेस कर देता हैइसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब पैसा भेजते या लेते समय किसी को आपका असली नंबर नहीं दिखेगाइससेसिर्फ यूजर की प्राइवेसी सुरक्षित होगी बल्कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्पैम कॉल्स और अनचाहे संपर्क से भी बचाव होगा

Google Pay पर यह सुविधा कब मिलेगी?

Google Pay पर यह फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर है और सभी यूजर्स को उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी के अनुसार जल्द ही इसे अपडेट के जरिए सभी के लिए लाया जाएगाGoogle Pay पर जब यह सुविधाजाएगी तो यूजर्स को केवल Profile Tab में जाकर Manage UPI IDs का ऑप्शन चुनना होगा और वहीं से वे अपनी कस्टम ID बना पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे Paytm में आप Profile UPI & Payment Settings → View UPI ID → Try Personalised UPI ID में जाकर अपनी पसंद का नाम डालकर उसे कन्फर्म कर सकते हैंएक बार कस्टम ID एक्टिव होने के बाद, आपके ट्रांजैक्शन में केवल वही ID दिखाई देगी

भारतीय यूजर्स के लिए यह फीचर क्यों अहम है?

भारत में हर महीने 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन UPI के जरिए हो रहा हैइतनी बड़ी संख्या में होने वाले डिजिटल लेन-देन में Security और Privacy को लेकर सवाल अक्सर उठते रहे हैंखासकर मोबाइल नंबर के खुलासे से जुड़े जोखिमों की वजह से कई यूजर्स असहज महसूस करते हैंयही कारण है कि Paytm और Google Pay जैसी कंपनियां अब पर्सनलाइज्ड UPI ID का ऑप्शन दे रही हैंयह फीचरसिर्फ डिजिटल लेन-देन को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगा बल्कि यूजर्स को एक पर्सनल और भरोसेमंद पहचान भी देगाविशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में यह सुविधा सभी UPI Apps पर अनिवार्य हो सकती है, जिससे भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम और भी मजबूत होगा