
Smartphone Flash Notifications: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई ऐसे फोन मार्केट में लेकर आ चुकी हैं, जिनके बैक पर स्टाइलिश लाइट्स मौजूद हैं। इन लाइट्स का काम फोन कॉल या फिर मैसेज नोटिफिकेशन के दौरान चमकना है। ऐसी स्थिति में फोन साइलेंट होने के बावजूद आप किसी जरूरी कॉल या फिर मैसेज को मिस नहीं कर पाते। फोन के बैक पर ब्लिंक होने वाली लाइट आप कॉल व मैसेज के संकेत दे देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस कूल फीचर को पाने के लिए आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आप कुछ मामूली-सी सेटिंग करके अपने मौजूदा फोन में भी इस फीचर को पा सकते हैं।
जी हां, हर स्मार्टफोन में फ्लैश नोटिफिकेशन फीचर मौजूद होता है। इस फीचर की मदद से कॉल या फिर मैसेज आने पर फोन की फ्लैश लाइट ब्लिंक होने लगती है। ऐसे में फोन साइलेंट होने के बावजूद आपकी कॉल व मैसेज मिस नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे कि इस फीचर को अपने फोन में कैसे ऑन किया जाए। फोन में फ्लैश नोटिफिकेशन को इनेबल करना काफी आसान है। यहां जानें इसका स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस।
1. फोन में Flash Notifications को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings को ओपन करें। इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है।
2. अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन में Accessibility का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
3. Accessibility सेक्शन में आपको Flash Notifications का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें Incoming Calls और Messages के ऑप्शन मौजूद हैं।
4. अगर आप चाहते हैं कि फोन साइलेंट होने पर आपके फोन पर कॉल आने पर फ्लैश लाइट चमके, तो आप इनकमिंग कॉल्स के ऑप्शन का टॉगल ऑन कर दे।
5. अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन पर आने वाले मैसेज पर भी फ्लैश लाइट चमके, तो आप मैसेज के बगल में दिख रहे टॉगल को ऑन कर सकते हैं। ऐसे में सिर्फ कॉल ही नहीं बल्कि मैसेज पर भी आपके फोन की फ्लैश लाइट जलने लगेगी।
यह सेटिंग आपके काफी काम की साबित होगी। इस फीचर के ऑन होने के बाद भले ही आपका फोन साइलेंट हो, लेकिन फिर भी बैक पर ब्लिंक होने वाली लाइट कॉल के संकेत दे देगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language