
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 07:56 PM (IST)
YouTube
आजकल YouTube पर हर कोई दिलचस्प और पसंदीदा वीडियो देखना चाहता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि YouTube हमें ऐसी वीडियो सुझाने लगता है जो बिलकुल भी हमारे टेस्ट के मुताबिक नहीं होतीं। अगर आपकी YouTube की रिकमेंडेशन अचानक अजीब या बोरिंग हो गई है, तो आप अकेले नहीं हैं। बहुत से यूजर्स ने ऑनलाइन शिकायत की है कि उन्हें बेतुकी और बेकार वीडियो की रिकमेंडेशन मिल रही हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि YouTube की एल्गोरिदम आपकी हाल की वॉच हिस्ट्री, आपके पसंदीदा क्रिएटर्स और आपके देखने के पैटर्न को देखकर ही आपको वीडियो सुझाता है। अगर आपने कोई ऐसा वीडियो देखा है जो आपकी रुचि के बाहर है या किसी और ने आपका अकाउंट इस्तेमाल किया है, तो आपकी फीड का सिस्टम भी उलझ सकता है।
YouTube की रिकमेंडेशन सिस्टम आपके वीडियो देखने के तरीके को बहुत बारीकी से ट्रैक करता है। जब आप YouTube पर लॉगिन होते हैं, तो यह आपके देखने वाले वीडियो, सब्सक्रिप्शन और इतिहास को देखकर अगली वीडियो तय करता है कि आपको क्या दिखाना है। कई बार ऐसा होता है कि आपने गलती से कोई ऐसा वीडियो देखा जो आपकी असली पसंद से मेल नहीं खाता या आपके परिवार के किसी सदस्य ने आपका अकाउंट इस्तेमाल किया और उसने कुछ अलग वीडियो देखे। इससे YouTube आपकी फीड को ऐसा बना देता है जो आपकी असली रुचि से बिल्कुल अलग हो सकती है। इस वजह से आपके सामने बार-बार आपको उन वीडियो की रिकमेंडेशन मिलती हैं जो आपको बोरिंग लग सकती हैं या जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है।
अगर आपको अपनी YouTube की रिकमेंडेशन खराब लग रही है और आप इसे सुधारना चाहते हैं, तो आप अपनी वॉच हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं। इससे YouTube का सिस्टम आपकी पिछली देखी गई वीडियो के आधार पर आपको सुझाव देना बंद कर देगा। YouTube ऐप में यह करना बहुत आसान है बस You टैब पर जाएं, हिस्ट्री के बगल में ‘View all’ पर टैप करें फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करके ‘Clear all watch history’ को चुनें। इसी तरह अगर आप वेब पर YouTube देखते हैं, तो साइड मेनू में You पर क्लिक करें, हिस्ट्री के बगल View all पर क्लिक करें और फिर Clear all watch history चुन लें। इससे आपकी पुरानी देखी गई वीडियो हटा दी जाएगी और आपकी रिकमेंडेशन नई और साफ शुरुआत करेगी।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि YouTube आपके पसंद के हिसाब से Ads भी दिखाए, तो आप पर्सनलाइज्ड Ads को बंद कर सकते हैं। खास बात यह है कि YouTube जल्द ही नाबालिगों के लिए AI-आधारित एज वेरिफिकेशन के तहत पर्सनलाइज्ड एड्स को अपने आप बंद कर देगा, ताकि उनका एक्सपीरियंस बेहतर और सुरक्षित हो सके। कुल मिलाकर अगर आपकी YouTube रिकमेंडेशन खराब हो गई है या आपको बोरिंग वीडियो दिख रहे हैं, तो अपनी वॉच हिस्ट्री क्लियर करना एक आसान और असरदार तरीका है अपनी पसंद के अनुसार वीडियो देखने का। इससे आपका YouTube एक्सपीरियंस फिर से मजेदार और दिलचस्प बन जाएगा।