क्या आपकी इनवर्टर जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है? इन तरीकों से बैटरी चलेगी घंटों तक

क्या आपकी इनवर्टर बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है? अगर हां तो इसका कारण सिर्फ बैटरी की सही देखभाल न करना भी हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिससे आपकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 07:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गर्मी हो या बरसात, बिजली कटने की समस्या अक्सर परेशान करती हैऐसे में इनवर्टर ही वह सहारा होता है, जो घर में रोशनी बनाए रखता है और पंखे, टीवी जैसे जरूरी उपकरण चलाता है, लेकिन कई बार देखा जाता है कि इनवर्टर की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है या कुछ सालों में खराब हो जाती हैइसका मुख्य कारण है बैटरी का सही रखरखावहोना, अगर बैटरी को सही तरीके से संभाला जाए, तोकेवल उसकी लाइफ बढ़ाई जा सकती है बल्कि बिजलीहोने पर यह कई घंटों तक काम भी कर सकता हैआइए जानते हैं वे टिप्स, जिनसे आपकी इनवर्टर बैटरी लंबे समय तक चलेगी

बैटरी में पानी कब और कैसे डालना चाहिए?

सबसे पहले बात करें बैटरी के पानी की, तो यह इसकी लाइफ के लिए सबसे जरूरी हैअधिकतर इनवर्टर बैटरी लेड-एसिड टाइप की होती हैं, जिन्हें डिस्टिल्ड वाटर की आवश्यकता होती हैलोग अक्सर इसमें नल का पानी या साधारण पानी डाल देते हैं, जिससे बैटरी की प्लेट्स खराब हो सकती हैंइसलिए हर महीने बैटरी का पानी जरूर चेक करें और जरूरत पड़ने पर केवल डिस्टिल्ड वाटर ही डालेंसाथ ही पानी का लेवल मैक्सिमम मार्क से ऊपर नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी ओवरफ्लो हो सकती हैअगर प्लेट्स हवा में एक्सपोज हो जाएं तो उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है

बैटरी पर ज्यादा लोड क्यों नहीं डालना चाहिए?

दूसरी बड़ी गलती है बैटरी पर जरूरत से ज्यादा लोड डालना, अगर आपकी बैटरी 150 Ah की है, तो उस पर 80-85% से ज्यादा लोड नहीं डालना चाहिएकई लोग इनवर्टर से फ्रिज, AC या हीटर जैसे बड़े उपकरण चलाने लगते हैं, जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैबिजली आने पर बैटरी को तुरंत चार्ज करना जरूरी हैअगर बैटरी आधी-आधूरी चार्ज होगी, तो उसकी क्षमता कम हो जाएगी और जल्दी खराब हो सकती हैइसके साथ ही, इनवर्टर का हवा लगना भी जरूरी हैअगर बैटरी के पास ज्यादा गर्मी या नमी होगी, तो उसके अंदर की प्लेट्स खराब हो सकती हैं

बैटरी की देखभाल और खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?

अंत में बैटरी की साफ-सफाई और सही खरीददारी भी उतनी ही जरूरी हैबैटरी के टर्मिनल्स पर अक्सर धूल, गंदगी या जंग लग जाती है, जिससे चार्जिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती हैऐसे में नियमित रूप से टर्मिनल्स को साफ करें और उन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं ताकि जंगलगेबैटरी की सफाई और सही खरीदना भी बहुत जरूरी हैबैटरी के टर्मिनल्स पर अक्सर धूल, गंदगी या जंग लग जाती है, जिससे चार्जिंग धीमी हो जाती हैइसलिए समय-समय पर टर्मिनल्स को साफ करें और उन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं ताकि जंगलगेबैटरी को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर रखेंजब आप इनवर्टर या बैटरी खरीदें, तो उसकी कैपेसिटी सही होनी चाहिएअगर आपके घर में ज्यादा टीवी, पंखा और बाकी इलेक्ट्रॉनिक चीजें हैं, तो ट्यूबलर बैटरी सबसे अच्छी रहती है, क्योंकि यह लंबा चलती है और भरोसेमंद होती हैअच्छी कंपनी की बैटरी लें और उसकी वारंटी और सर्विस की जानकारी जरूर जान लेंइन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी बैटरी लंबे समय तक सही रहेगी और बिजली जाने की चिंता नहीं रहेगी