comscore

Android फोन की टॉर्च से आ रही कम रोशनी? ऐसे चुटकियों में बढ़ाएं

Android smartphone Flashlight: अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट काफी कम है, तो आप इसे आसानी से बढ़ा सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Feb 11, 2025, 06:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android के सभी नए व पुराने स्मार्टफोन में आपको फ्लैश लाइट की सुविधा मिलती है। वैसे-तो ज्यादा यूजर्स फोन में मिलने वाली फ्लैश लाइट फीचर को इग्नोर ही करते हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल डेली बेसिस पर सभी यूजर्स द्वारा नहीं किया जाता है। हालांकि, कई बार रात के अंधेरे व कम रोशनी वाली जगह में फोन में मिलने वाली यही फ्लैश लाइट आपके काफी काम आती है। वैसे तो सभी स्मार्टफोन में दी जाने वाली फ्लैश ब्राइटनेस डिफॉल्ट रूप से बेस्ट सेट होती है। हालांकि, कई बार लगता है कि फ्लैश से कम रोशनी आ रही है। ऐसी स्थिति में आप इस डिफॉल्ट सेटिंग को बदलकर फ्लैश लाइट को बढ़ा सकते हैं। news और पढें: Instagram में आया नया फीचर, Carousel पोस्ट में जोड़ सकेंगे अपनी पसंद का गाना

जी हां, लगभग सभी लेटेस्ट Android स्मार्टफोन में फ्लैश लाइट को कम व ज्यादा करने की सुविधा मिलती है, लेकिन इसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती। अगर आप भी एंड्रॉइड फोन में मिलने वाले इस फीचर को नहीं जानते, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको फोन में मौजूद फ्लैश लाइट को बढ़ाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। news और पढें: Epic Games Store पर अब यह फेमस गेम हुआ फ्री, जानिए कैसे करें क्लेम

How to increase Android smartphone Flashlight

1. सबसे पहले अपने फोन में स्वाइप-डाउन करके कंट्रोल पैनल ओपन करें। news और पढें: सालों पुरानी बनाई Gmail ID अब नहीं है पसंद? तो ऐसे चुटकियों में बदलें, जानें आसान प्रोसेस

2. यहां आपको टॉर्च का ऑप्शन दिखेगा।

3. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करते हैं, वैसे ही फोन की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है।

4. अगर आपको लगता है कि आपके फोन से कम फ्लैश लाइट आती है, तो आप इसे आसानी से बढ़ा भी सकते हैं।

5. फोन की फ्लैश लाइट को बढ़ाने के लिए आपको सीधे टॉर्च पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा।

6. इसके बाद आपके सामने एक ब्राइटनेस स्केल ओपन हो जाएगा।

7. अगर आप फ्लैश की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको स्केल ऊपर या फिर आगे की तरफ बढ़ाना होगा।

8. अगर आपको लगता है कि फ्लैश से रोशनी ज्यादा आती है, तो आप स्केल को कम भी कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने Android स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट की ब्राइटनेस को कम व ज्यादा करके कस्टमाइज कर सकते हैं। यह सुविधा सभी लेटेस्ट एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मिलती है।