comscore

Google Meet पर कैसे सुधारें वीडियो कॉल की क्वालिटी, जनिए आसान तरीका

अगर आपको Google Meet पर वीडियो कॉलिंग के दौरान खराब क्वालिटी मिलती है, तो हम आपको नीचे प्रोसेस बताने जा रहे हैं, जिससे आप वीडियो की गुणवक्ता को सुधार सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2023, 05:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Meet पर वीडियो की क्वालिटी को सुधारा जा सकता है।
  • आप वीडियो के रेजलूशन को 720p तक सेट कर सकते हैं।
  • गूगल मीट का वीडियो क्वालिटी इंप्रूव करने वाला फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग Google Meet का इस्तेमाल ऑफिस की ऑनलाइन मीटिंग से लेकर ऑनलाइन क्लास लेने तक के लिए करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में अधिकतर यूजर जानते हैं, लेकिन इनमें कई फीचर ऐसे भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर को पता है। आज हम आपको इस खबर में उन ही फीचर में से एक वीडियो क्वालिटी इंप्रूव करने वाले फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: Google I/0 2025: Google Gemini 2.5 Flash हुआ अपग्रेड, Meet और Gmail में आए नए फीचर

Google Meet का खास फीचर

गूगल ने गूगल मीट में दो महीने पहले वीडियो क्वालिटी फीचर को ऐड किया था। इस फीचर के जरिए आप वीडियो कॉल शुरू करने से पहले वीडियो की क्वालिटी को सेट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें : news और पढें: Google Meet में जुड़ा काम का फीचर, कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो में ऐड कर सकेंगे फिल्टर

  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Google Meet की वेबसाइट ओपन करें।
  • इसके बाद मीटिंग शुरू करें।
  • आपको नीचे राइट साइड में तीन डॉट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर प्रेस करें।
  • अब आपको सेटिंग नजर आएगी, उसपर टैप करें।
  • यहां आपको सेंड और रिसीव रेजलूशन दिखाई देगा।
  • उन दोनों ऑप्शन में 720p रेजलूशन सेट कर दें।
  • इतना करने के बाद आप प्लेटफॉर्म पर हाई-डेफिनेशन में वीडियो देख पाएंगे।

नोट : गूगल मीट का यह फीचर ज्यादातर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। news और पढें: Google Meet में बैकग्राउंड बदलना है बहुत आसान, जानें तरीका

साल की शुरुआत में जुड़े खास बैकग्राउंड

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस साल की शुरुआत में गूगल मीट पर नई इमोजी के साथ 360 ड्रिग्री वाले वर्चुअल बैकग्राउंड को ऐड किया था। यूजर इनमें बीच और मंदीर के वर्चुअल बैकग्राउंड मिलते हैं। यूजर इनका इस्तेमाल ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर सकते हैं। कंपनी ने बैकग्राउंड रिलीज करते समय कहा कि ये बैकग्राउंड काफी उपयोगी हैं और यूजर इनके जरिए बिना विचलित हुए पूरे फोकस के साथ मीटिंग अटैंड कर सकेंगे।

वर्चुअल बैकग्राउंड से पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर फाइल शेयर करने की सुविधा को जोड़ा था। यूजर इस फीचर के जरिए मीटिंग में मौजूद यूजर्स के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल ने मीट में स्पीकर नोट्स को भी जोड़ा था। यूजर स्पीकर नोट्स को मीट में स्लाइड कंट्रोल बार में बने नोट्स बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।