
आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग Google Meet का इस्तेमाल ऑफिस की ऑनलाइन मीटिंग से लेकर ऑनलाइन क्लास लेने तक के लिए करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में अधिकतर यूजर जानते हैं, लेकिन इनमें कई फीचर ऐसे भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर को पता है। आज हम आपको इस खबर में उन ही फीचर में से एक वीडियो क्वालिटी इंप्रूव करने वाले फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…
गूगल ने गूगल मीट में दो महीने पहले वीडियो क्वालिटी फीचर को ऐड किया था। इस फीचर के जरिए आप वीडियो कॉल शुरू करने से पहले वीडियो की क्वालिटी को सेट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
नोट : गूगल मीट का यह फीचर ज्यादातर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस साल की शुरुआत में गूगल मीट पर नई इमोजी के साथ 360 ड्रिग्री वाले वर्चुअल बैकग्राउंड को ऐड किया था। यूजर इनमें बीच और मंदीर के वर्चुअल बैकग्राउंड मिलते हैं। यूजर इनका इस्तेमाल ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर सकते हैं। कंपनी ने बैकग्राउंड रिलीज करते समय कहा कि ये बैकग्राउंड काफी उपयोगी हैं और यूजर इनके जरिए बिना विचलित हुए पूरे फोकस के साथ मीटिंग अटैंड कर सकेंगे।
वर्चुअल बैकग्राउंड से पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर फाइल शेयर करने की सुविधा को जोड़ा था। यूजर इस फीचर के जरिए मीटिंग में मौजूद यूजर्स के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल ने मीट में स्पीकर नोट्स को भी जोड़ा था। यूजर स्पीकर नोट्स को मीट में स्लाइड कंट्रोल बार में बने नोट्स बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language