comscore

फोन में नहीं चल रहा इंटरनेट, करनी है जरूरी पेमेंट, अपनाएं ये आसान तरीका

UPI Payment Without Internet: बिना इंटरनेट के भी पेमेंट की जा सकती है। हां, यह संभव है। इसके लिए आपको एक खास कोड याद रखना होगा और कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 07, 2024, 12:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UPI Payment Without Internet: मौजूदा वक्त में शॉपिंग करने से लेकर मोबाइल रिचार्ज और बिजली के बिल तक का भुगतान करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। इस सर्विस के आने से पैसों का लेनदेन काफी सरल हो गया है। हालांकि, समस्या सबसे ज्यादा तब होती है, जब इंटरनेट काम न कर रहा हो। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए NPCI ने हाल ही में ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा शुरू की थी। अगर आपके फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या फिर डेटा खत्म हो चुका है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप भुगतान करने का पूरा तरीका बताएंगे। आइये, जानते हैं… news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

ऐसे करें ऑफलाइन पेमेंट (How to Do UPI Payment Without Internet)

  • ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए अपने फोन में USSD Code ‘*99#’ डायल करें।
  • आपकी स्क्रीन पर Welcome to *99# के साथ ओके लिखा आएगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ‘सेंड मनी’ चुनना है।
  • फिर मोबाइल नंबर ऑप्शन को चुनें।
  • जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपको उस यूजर का नाम लिखा दिखाई देगा, जिसे आप पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं।
  • इसके बाद अमाउंट एंटर करके अपनी यूपीआई पिन एंटर करें।
  • इस तरह ऑफलाइन पेमेंट हो जाएगी।

काम की बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर, आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। यदि आधार व फोन नंबर लिंक नहीं है, तो बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भुगतान नहीं कर पाएंगे। news और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन

कब लॉन्च हुई यूपीआई सर्विस

यूपीआई सेवा को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। अब आलम यह है कि भारत की आधी से ज्यादा आबादी इस सर्विस का इस्तेमाल कर रही है। पेमेंट के मामले में भारत का यूपीआई चीन के एलीपे और अमेरिका के पेपाल को पीछे छोड़ चुका है। news और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट