comscore

घर बैठे फ्री में बनाएं आयुष्मान भारत कार्ड, मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

Ayushman Bharat Scheme के तहत गरीब और निम्न आयवर्ग के लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाता है। जिन नागरिकों के पास आयुष्मान भारत कार्ड होगा उन्हें इस स्कीम के तहत फ्री इलाज का लाभ मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 03, 2023, 12:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हो सकता है।
  • यह योजना गरीब और निम्न आयवर्ग के नागरिकों के लिए लाया गया है।
  • इसके लिए आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड होना चाहिए।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

केन्द्र सरकार आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। केन्द्र सरकार की इस स्कीम का लाभ न सिर्फ दूर-दराज गांवों में रहने वाले जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को होगा, बल्कि शहरों में रहने वाले निम्न आय वर्ग के लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार की यह योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के सभी राज्यों में रहने वाले गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलता है। इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज कराने का लाभ मिलता है। आइए, जानते हैं आयुष्मान भारत कार्ड कहां और कैसे बनाया जा सकता है? news और पढें: आयुष्मान भारत योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानें कैसे बचें

इस तरह करें रजिस्टर

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके लिए आपको https://abha.abdm.gov.in/register वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको दो तरह के विकल्प- आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखेंगे। किसी एक विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें।
  • अगले स्टेप में आपको आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करके कंसेंट देना होगा।
  • फिर अगले स्टेप में आपको मोबाइल पर मिलने वाले OTP (वन-टाइम पासवर्ड) को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको हेल्थ अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आप आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड को यहां से डाउनलोड कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन

  • अगर, आप निम्न आयवर्ग में हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाना होगा।
  • यहां आपको नेशनल हेल्थ मिशन से संबंधित अधिकारी से मिलना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि दिखाना होगा।
  • इसके बाद अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करेंगे और वेरिफिकेशन करेंगे।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको लगभग 15 दिनों के अंदर आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।

आयुष्मान कार्ड यहां करें ऑनलाइन डाउनलोड

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल हेल्थ ऑथिरिटी की वेबसाइट https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard पर जाना होगा।
  • यहां आपको आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और दिए गए स्कीम में से किसी एक को चुनना है।
  • फिर अपने राज्य का नाम चुनें और आधार कार्ड या वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करें।
  • अगले स्टेप में आपको कंसेट देना होगा और मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
  • यहां आपको आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले सकते हैं।

बता दें कि आयुष्मान भारत कार्ड केवल गरीब और निम्न आयवर्ग के लोगों के लिए है। हालांकि, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के लिए कोई भी नागरिक आवेदन कर सकते हैं। आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ केवल लिस्टेड अस्पताल से इलाज कराने पर ही मिलेगा।