Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 13, 2023, 07:41 PM (IST)
WhatsApp के साथ एक डिफॉल्ट वॉलपेपर आता है, जो कि सभी चैट के बैकग्राउंड में देखने को मिलता है। हालांकि, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को वॉलपेपर बदलने की सुविधा भी देती है। इतना ही नहीं व्हाट्सऐप पर आपको कई कस्टम वॉलपेपर भी मिलते हैं, जिसमें ब्राइट वॉलपेपर… डार्क वॉलपेपर… सॉलिड कलर्स और फोटोज के ऑप्शन शामिल हैं। आप अपनी पसंद के वॉलपेपर को चुन सकते हैं। और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Android और iPhone दोनों में WhatsApp वॉलपेपर बदलने का तरीका बताने जा रहे हैं। दोनों ही डिवाइस का तरीका थोड़ा अलग हैं। यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप वॉलपेपर बदलने का तरीका। और पढें: Happy New Year 2026 वाले WhatsApp मैसेज से रहें सावधान, 1 क्लिक में अकाउंट हो सकता है खाली
1. सबसे पहले आपको WhatsApp में वो चैट ओपन करनी है, जिसका वॉलपेपर आप बदलना चाहते हैं। और पढें: New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश
2. इसके बाद कॉर्नर पर दिख रहे, तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
3. अब आपको यहां Wallpaper ऑप्शन नजर आएगा।
4. यहां आप मौजूदा वॉलपेपर की डीमिंग बदल सकते हैं, फुल डीमिंग में बैकग्राउंड पैटर्न गायब हो जाएंगे।
5. Change पर क्लिक करके आपको ब्राइट वॉलपेपर… डार्क वॉलपेपर… सॉलिड कलर्स और फोटोज के ऑप्शन दिखेंगे। यहां आप अपनी पसंद का वॉलपेपर चुन सकते हैं।
1. यहां भी आपको सबसे पहले WhatsApp में वो चैट ओपन करनी है, जिसका वॉलपेपर आप बदलना चाहते हैं।
2. इसके बाद कॉन्टेक्ट नेम पर क्लिक करें और इंफो पर जाएं।
3. यहां आपको Wallpaper ऑप्शन पर क्लिक करके New Wallpaper पर जाना है।
4. इसके बाद आपको लेटेस्ट स्टॉक वॉलपेपर नजर आएंगे, यहां से आप किसी भी वॉलपेपर को अपनी चैट का बैकग्रांउड बना सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फीचर ‘Edit’ फीचर है। पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही एडिट फीचर रोलआउट किया जाएगी, जिसके बाद यूजर टाइपो के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। साथ ही हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप में सिंगल चैट को भी लॉक करने की क्षमता भी प्रोवाइड की जाएगी। अब-तक आप व्हाट्सऐप में केवल ऐप को ही लॉक कर सकते हैं।