comscore

कूलर फेल, AC महंगा, अब बारिश के मौसम में उमस से राहत दिलाएगा ये खास डिवाइस

बारिश में उमस और चिपचिपाहट से हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसे में एक छोटा सा डिवाइस आपकी बहुत मदद कर सकता है इसका नाम है डीह्यूमिडिफायर। ये मशीन हवा से नमी खींच लेती है और आपका कमरा बना देती है ठंडा, सूखा और आरामदायक।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 27, 2025, 06:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

बारिश के मौसम में घर में उमस, पसीना और सीलन की परेशानी हर किसी को होती है। AC चलाओ तो बिजली का बिल बढ़ता है और कूलर इस नमी में बेअसर हो जाता है। ऐसे में एक नया और सस्ता उपाय लोगों की पसंद बनता जा रहा है डीह्यूमिडिफायर। यह छोटा सा डिवाइस आपके कमरे की हवा से नमी खींच लेता है और माहौल को बना देता है ठंडा, सूखा और आरामदायक। खास बात ये कि ये न सिर्फ सस्ता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं कैसे ये डिवाइस बन सकता है आपकी उमस की मुसीबत का हल। news और पढें: Best Dehumidifier for Humidity: AC-कूलर को कहें Bye! मानसून की उमस को दूर करेंगे ये डिवाइस

उमस से मिलेगी राहत

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली चीज होती है उमस। गर्मी तो कभी-कभी कम हो जाती है, लेकिन चिपचिपी हवा और पसीना लोगों को काफी परेशान करता है। ऐसे में बहुत से लोग कूलर या AC का सहारा लेते हैं, लेकिन इनसे भी ज्यादा राहत नहीं मिलती क्योंकि ये नमी को ठीक से दूर नहीं कर पाते। ऐसे में एक नया और स्मार्ट उपाय सामने आया है डीह्यूमिडिफायर। यह एक ऐसा डिवाइस है जो हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को सोखकर कमरे की हवा को ड्राई और आरामदायक बना देता है। खास बात यह है कि इसकी कीमत AC की तुलना में काफी कम है और यह बिजली की भी कम खपत करता है।

कैसे काम करता है डीह्यूमिडिफायर?

डीह्यूमिडिफायर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हवा में मौजूद एक्स्ट्रा मॉइस्चर यानी नमी को खींचकर एक टैंक में पानी के रूप में जमा कर देता है। जैसे ही कमरे की हवा से नमी कम होती है, तो वहां तुरंत हल्का और ठंडा लगने लगता है। जब हवा सूखी होती है, तो पसीना कम आता है और शरीर ज्यादा आराम महसूस करता है। इसके मुकाबले कूलर तो उमस में ठीक से काम भी नहीं करता और AC भी नमी को पूरी तरह नहीं हटा पाता। लेकिन डीह्यूमिडिफायर खास तौर पर इसी काम के लिए बना है, इसलिए यह काम बेहद बेहतर ढंग से करता है।

फायदे ही फायदे

डीह्यूमिडिफायर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह घर के वातावरण को ज्यादा हेल्दी बनाता है। उमस भरे माहौल में अक्सर फंगस और फफूंद पनपने लगते हैं, जिससे एलर्जी और सांस की बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन जब हवा में नमी कम होती है, तो ऐसे बैक्टीरिया और फंगस नहीं पनपते। यह डिवाइज फर्नीचर, लकड़ी के सामान, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नमी से बचा कर रखता है। नमी की वजह से दीवारों में सीलन और बदबू भी हो जाती है, लेकिन डीह्यूमिडिफायर उस परेशानी को भी दूर करता है।

AC से 5 गुना सस्ता और ज्यादा कारगर

अगर कीमत की बात करें, तो डीह्यूमिडिफायर की शुरुआती कीमत मार्केट में सिर्फ ₹6000 से शुरू होती है, जबकि एक अच्छा AC ₹30,000 तक आता है। यानी यह डिवाइस AC से लगभग 5 गुना सस्ता है। साथ ही इसका बिजली खर्च भी बहुत कम होता है। इसलिए बारिश के मौसम में अगर आप एक किफायती, असरदार और हेल्दी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो डीह्यूमिडिफायर आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।