
आजकल एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल हर घर में होता है। जब AC चलता है तो उससे लगातार पानी निकलता है। कई लोग इस पानी को फेंकने की बजाय उसे किसी न किसी काम में लाना चाहते हैं। खासकर लोग यह सोचते हैं कि क्या इस पानी को इन्वर्टर की बैटरी में डाला जा सकता है? कुछ लोगों का मानना है कि यह साफ पानी है और बैटरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कई लोग इसे लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं। इसी उलझन को दूर करने के लिए एक्सपर्ट्स ने साफ तौर पर जानकारी दी है। आइए जानते हैं।
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि इन्वर्टर की बैटरी में साधारण पानी नहीं डाला जाता, बल्कि उसमें सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर डाला जाता है। डिस्टिल्ड वाटर वह होता है जिसमें किसी भी तरह की अशुद्धि, मिनरल या आयन नहीं होते। वहीं दूसरी ओर AC से निकलने वाला पानी हवा की नमी से बनता है, जो दिखने में भले ही साफ लगे, लेकिन उसमें मिट्टी के बारीक कण, बैक्टीरिया और बाकी सूक्ष्म अशुद्धियां होती हैं। यह पानी डिस्टिल्ड वाटर जितना शुद्ध नहीं होता और इसका असर बैटरी पर पड़ सकता है। इसलिए इन्वर्टर की बैटरी में कभी भी AC से निकलने वाला पानी नहीं डालना चाहिए।
एक्सपर्ट्स और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की राय के मुताबिक, AC से निकले पानी को इन्वर्टर बैटरी में डालना सुरक्षित नहीं है। यह पानी भले ही साफ दिखता हो लेकिन उसमें मौजूद अशुद्धियां बैटरी की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती हैं। इससे बैटरी की प्लेट्स पर मिनरल जमा हो सकते हैं, जो उसकी चार्जिंग और डिस्चार्जिंग क्षमता को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार बैटरी जल्दी खराब भी हो सकती है और उसकी परफॉर्मेंस में गिरावट आ सकती है।
अगर कोई लगातार AC के पानी का यूज इन्वर्टर बैटरी में करता है, तो इससे बैटरी का बैकअप टाइम कम हो सकता है और उसकी कुल लाइफ भी घट सकती है।अगर आप चाहते हैं कि आपकी इन्वर्टर की बैटरी ज्यादा समय तक ठीक से चले, तो उसमें सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर ही डालें। AC से निकला पानी दिखने में साफ लगता है, लेकिन उसमें कई ऐसी चीजें होती हैं जो बैटरी को खराब कर सकती हैं। इससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती हैं या अचानक खराब हो सकती है। डिस्टिल्ड वाटर एकदम साफ और खास तौर पर बैटरी के लिए बना होता है। ये आपको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या बैटरी की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। इसलिए कभी भी AC का पानी बैटरी में न डालें।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language